देश दुनिया वॉच

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: रेलवे ने रद्द की 300 से ज्यादा ट्रेनें, इतने ट्रेनों का बदला रुट, सफर से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट

Share this

नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. भारतीय रेलवे विभिन्न कारणों से (Indian railway) रोजाना सैकड़ों ट्रेनें रद्द करता है. ऐसे में आज (बुधवार), 23 फरवरी को भी रेलवे ने 300 से अधिक ट्रेनों को पूरी तरह रद्द तो कुछ को आंशिक तौर पर कैंसिल कर किया है. रेलवे ने प्रभावित ट्रेनों की सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर अपडेट की है.

भारतीय रेलवे मौसम, पटरियों के दोहरीकरण, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य एवं डेवलपमेंट वर्क के चलते प्रभावित होने वाली ट्रेनों की जानकारी देते हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा ना हो. भारतीय रेलवे की ओर से आज (23 फरवरी 2022) सुबह साढ़े 8 बजे तक के अपडेट के मुताबिक, दिल्ली, यूपी, बिहार समेत विभिन्न राज्यों की 336 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है. वहीं, 25 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है.

रेलवे ने 32 ट्रेनों के रूट डायवर्ट (Diverted Trains) किए हैं. वहीं, 6 को रीशेड्यूल भी किया गया है. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट nquiry.indianrail.gov.in के जरिए पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी ट्रेनों के कैंसिल, रूट डायवर्ट और रिशेड्यूलिंग की जानकारी हासिल की जा सकती है.

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *