प्रांतीय वॉच

उपनेता प्रतिपक्ष डॉ कृष्ण मूर्ति बाँधी ने मल्हार के विकास को लेकर से जनप्रतिनिधियो व अधिकारियो की ली बैठक

Share this

 

कमलेश लहोतरे/ बिलासपुर मस्तुरीः मस्तुरी विधायक एवम् छ्त्तीसगढ विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष डॉ कृष्ण मूर्ति बाँधी ने नगर पंचायत कार्यालय मे विभिन्न मुद्दों पर जनप्रतिनिधियो व अधिकारियो की बैठक ली। बैठक मे पहले से तय एजेंदो के अलावा नगर विकास से संबंधित विभिन्न विषयो पर चर्चा हुई वही प्रधानमंत्री आवास की धीमी गति कार्य चलने व हितग्राहीयो को किस्त मिलने मे हो रही परेशानियों पर विशेष चर्चा की गई।
बैठक मे सबसे पहले 1 मार्च महाशिवरात्रि के दिन से शुरू हो पंद्रह दिवसीय मेले पर चर्चा हुई जिसमें व्यापारियों की हितो को ध्यान मे रखते हुए कार्य करने व पेयजल, सफाई, पार्किंग, अवागमन आदि प्रमुख विषयो को लेकर जनप्रतिनिधियो ने अपनी बात रखी। बैठक मे गोठान निर्माण व पैनि पसारी योजना के तहत बनने वाले चबूतरे पर भी बात हुई।
विधायक प्रतिनिधि अरविन्द साहू ने डॉ बांधी को बताया कि नगर पंचायत के दैनिक वेतन भोगीयो और जनप्रतिनिधियो को मानदेय पिछ्ले कई माह से नहीं मिला है। जिस पर सीएमओ ने कहा कि निकाय मे राजस्व की वसूली नहीं हो रही जिसके चलते पेमेंट देने विलम्ब हो रहा है फिर भी शासन से दिशानिर्देश लेकर जल्द भगतान कराएंगे।
वार्ड 1 के पार्षद ने मोहल्ले मे पीने के पानी की समस्या बताई और आगामी गर्मी के दिन को ध्यान मे रखते हुए पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखने की माँग की वही वार्ड 2 के पार्षद ने भी वार्ड मे 2 नग हैण्ड पम्प लगाने की माँग की। वार्ड 5 के पार्षद ने नाली के दूषित पानी को तालाब मे जाने से रोकने व अलग नाली बनाने की मांग की। नगर की पेयजल समस्या को लेकर विधायक ने पीएचई के अधिकारी से बात कर नगर पंचायत को सहयोग करने निर्देशित किया।
बैठक मे नए राशन कार्ड बनवाने के भटक रहे लोगों के संबंध मे डा बाँधी ने कहा कि गरीब व पात्र हितग्राहियो को चिन्हित कर नगर पंचायत परिषद द्वारा ही अनुमोदन कर बनाया जा सकता है वही पेंशन के पात्र लोगों की भी सूची बनाकर ज्यादा से ज्यादा जरूरत मंद की मदद की जा सकती है जिसके लिए परिषद को गंभीरता पूर्वक काम करना पड़ेगा। नगर पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण कांत ने कहा की दुर्भाग्य वश नगर के लोगों की सुविधा के लिए यहाँ च्वाइस सेंटर भी नहीं है जिससे आधार कार्ड बनवाने, अपडेट कराने व अन्य जरूरी काम के लिए मस्तुरी बिलासपुर जाना पड़ता है।उन्होंने मल्हार मे बाईपास रोड बनाने व सड़क चोडीकरण की माँग रखी।
विधायक ने जताई नाराजगी — बैठक मे डा बाँधी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि परिषद की पिछली बैठक मे जो एजेंडा रखा गया था इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है ना ही निराकरण होने की बात सामने आ रही है उन्होंने कहा कि सीएमओ की कार्यप्रणाली की भी बहुत शिकायत मिल रही है सबसे ज्यादा शिकायते प्रधानमंत्री आवास की सामने आ रही है जिसमें नए हितग्राहीयो को लाभ नहीं मिलने व पुराने हितग्राहीयो के कई किस्तें नहीं मिलने जिससे लोग भटक रहे है विधायक की बातों का समर्थन करते हुए नेता प्रतिपक्ष सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि आवास योजना के सैकड़ो हितग्राही अपनी पहिली, दूसरी, तीसरी अथवा अंतिम किस्त पाने दर दर भटकने मजबूर है और यहाँ कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऊपर से इन हितग्राहीयो को सीएमओ द्वारा दुर्व्यवहार कर कार्यालय से भगाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि जल्द ही उनका भुगतान नहीं हुआ था उच्च स्तर पर शिकायत कर आंदोलन करेंगे। जिस पर सीएमओ ने बताया कि नए हितग्राहीयो को नियमानुसार आवास बनाने कहा गया है और जिनका पुराना कुछ किस्तें रुकी है उनके फाइल को आगे बढ़ाने इंजीनियर को निर्देशित किया। विधायक प्रतिनिधि ने आरोप लगाया कि चेहरे देखकर आवास की स्वीकृति हो रही है। चेहरे देखकर ही सम्पत्ति कर व समेकित कर निर्धारित कर आवास मे लाभ दिया जा रहा है।
सांसद प्रतिनिधि सुशील चौबे ने सीएमओ राधा चरण तिवारी पर आरोप लगाया कि स्कूल चौक स्थित जिम व वाचनालय भवन का उपयोगिता बदलकर अपना आराम कक्ष बनवा लिया है जबकि मंदिर के पास सीएमओ व इंजीनियर के लिए लाखों का भवन खराब हो रहा है।साथ ही आरोप लगाया कि सार्वजनिक शौचालय मे भी ताला लगा दिया है जिससे स्कूल चौक के रहवासी व आम जन परेशान है। उन्होंने कहा कि यहां बर्रा शाही चल रहा है क्योंकि दो वर्ष पूर्व हुए कार्यों के टेंडर मे अभी तक ठेकेदार को वर्क आर्डर भी नहीं मिला है इसका मतलब यहाँ मनमानी हो रही है जिस पर लगाम लगाना अति आवश्यक है। सीएमओ ने बताया कि अस्थाई तौर पर जिम भवन की उपयोगिता बदली गई है ऊपर मे जिम खाना चालू है हमारे भवन का मरम्मत होने के खाली कर दिया जाएगा।
मास्टर प्लान जरूरी — बैठक मे विधायक ने कहा कि मल्हार से सम्पूर्ण और व्यवस्थित विकास के लिए सबसे पहले मास्टर प्लान बनाना होगा जिसके तहत ही चरण बद्ध काम हो पाएगा, हम सभी का लक्ष्य होना चाहिए कि मल्हार को धर्म नगरी के अनुरूप संवारा जा सके जिसके लिए सभी भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सत्ताशीन जनप्रतिनिधियो से कहा कि वे सभी के विधायक है इसलिए सभी अपनी बात रख सकते है। उन्होंने नगर विकास के लिए सभी को लेकर चलने की बात कहीं।
बैठक के बाद कार्यालय के बाहर ही लोगों कि समस्या भी सूनी — 2020 के कोरोना काल मे प्रसासन की मदद किये महिला रसोईयो की बात सूनी, महिलाओ ने बताया कि तत्कालीन सीएमओ और बाबू के कहने पर लगातार 3 महीने प्रवासी मजदूरों के लिए खाना बनाया परन्तु उन्हें आज तक मेहनताना नहीं मिल पाया है ऊपर से वर्तमान सीएमओ द्वारा दुर्व्यवहार कर कार्यालय से भगा देते है ऐसे मे हम गरीब मजदूर किस्से गुहार लगाए इससे पहले हम लोगों ने बिलासपुर जाकर कलेक्टर से गुहार लगाई है पर कुछ नहीं हो रहा है। इसी तरह वार्ड 14 के आवास योजना के हितग्राही चमरु साहू व केवट पारा की वृद्ध महिला ने बताया कि उन्हें पहली व अंतिम किस्त के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है चमरु ने बताया कि एक माह पहले सीएमओ ने कार्यालय से भगाते हुए घर पर बुल्डोजर चल वाने की धमकी दी थी तब से वे मानसिक तौर से अस्वस्थ है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *