कसडोल : पुलिस अधीक्षक श्री आई.के.एलेसेला द्वारा जिले के समस्त प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा की कार्यवाही में अंकुश लगाने तथा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध सक्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये जाने पर अति0 पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बलौदाबाजार सुभाष दास के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी निरीक्षक दीनबंधु उईके कसडोल के नेतृत्व में अवैध कार्यवाही में संलिप्त व्यक्तियों के उपर प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुखबीर की सुचना मिला कि ग्राम मल्दा के देवेश कुमार वर्मा अपने घर बाडी में अवैध रूप से हाथ भटठी महुआ शराब ब्रिकी करने के लिये रखा है। कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के रवाना होकर ग्राम मल्दा जाकर घेराबंदी कर रेड किया गया। मौके पर आरोपी देवेश कुमार वर्मा के कब्जे से *14 लीटर हाथ भटठी महुआ शराब* अवैध रूप से ब्रिकी करने के उद्देश्य से रखा मिला, जिसे समक्ष गवाहों के जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध क्रमांक 535/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कर *आरोपी देवेश कुमार वर्मा पिता धजाराम वर्मा उम्र 35 वर्ष ग्राम मल्दा थाना कसडोल* को दिनांक 30.09.2020 विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में प्र.आर. सत्यकुमार पैकरा, संजय सोनी, अमोल सिंह कंवर आर0 फागुलाल निराला, प्रत्येन बर्मन, मोहिन्दर सिंह, राहूल यादव का सराहनीय योगदान रहा।
14 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब विक्रय करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार
