प्रांतीय वॉच

दुर्गग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत पंचायत रत्न सम्मान समारोह का किया आयोजन

Share this

तापस सन्याल/ भिलाई। दुर्गग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत पंचायत रत्न सम्मान समारोह का आयोजन मिनाक्षी नगर के .डी. पब्लिक स्कूल में रखा गया ।जिसमें दुर्ग ब्लॉक के 53 ग्राम पंचायत के सभी सरपंचों, सभी ग्राम पंचायतों के वार्डो के पंचो ,उपसरपंच ,जनपद पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्यों लगभग 1000 से ज्यादा जनप्रतिनिधि को बारी बारी से प्रतीक चिन्ह भेंटकर मंत्री  साहू द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सरपँच संघ के अध्यक्ष मुकुंद पारकर ने पंचायती राज संग़ठन के बारे विस्तार ने जानकारी दिया ।तत्पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी यादव ने मंत्री जी का धन्यवाद दिया इस तरह का आयोजन के लिये बधाई दी। स्वागत भाषण जितेंद्र साहू द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ताम्रध्वज साहू ने अपने विचार को बताया कहा कि मुंशीप्रेमचन्द की कहानी पंच परमेश्वर में गावो में पंचायतीराज व पंचो के महत्व को विशेष तौर से बताता गया है।आज भी गावो में कोई भी समस्या होता है तो गावो में पंचो के ही याद किया जाता है।महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज व पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी के पंचायती राज की व्यवस्था में सरपंचों के साथ पंचो का भी महत्वपूर्ण स्थान है।इनके लिये कभी कोई सम्मान का आयोजन नही होता ।इन्ही सब बातों को ध्यान में रखकर अपने क्षेत्र के पंचो का सम्मान किया सभी पंचो को पंचायत रत्न से नवाजा। आगे कहा कि पंचो के मुँह से परमेश्वर बोलता है सभी लोग गावो में समन्वय का वातावरण बनकर रखे गाव के प्रत्येक वर्ग के विचारों को समावेश करके पंचगण गावो के विकास की प्राथमिकता तय करे व सुव्यवस्थित विकास का खाका तैयार करे।गावों में अफवाह फैलाने वाले तत्वों से बचे।
उल्लेखनीय है कि स्वयं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जी एक पंच से लेकर विधानसभा व दिल्ली के लोकसभा तक का सफर तय किया है।इसलिये वे ग्रामीण व्यवस्था में पंचो के महत्व को बहुत अच्छे से समझते है।केंद्र व राज्य के योजनाओं का क्रियान्वयन पंचायतो में पंचो के माध्यम से ही होता है।जनपद सदस्य गण जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, सरस्वती सेन,भाना ठाकुर, राकेश हिरवानी, लेखन साहू,मनीश चन्द्राकर, रूपेश देशमुख, दीपिका चन्द्राकर, भुनेश्वरी ठाकुर, नोहर साहू,ज्ञानेश्वर मिश्रा, हरेन्द्र देव,अजय वैष्णव,कृष्णा यादव,प्रीति वैष्णव,हीरामणि देशमुख, माहेश्वरी,योगिता बंजारे,टिकेश्वरी लाल देशमुख, डुमेश्वरी देशमुख, हेमकुमारी,बुध्वंतीन बाई,डोमन भारती,
पंच ग्रामीण विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी यादव ,माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार सेन ,पूर्व जिला सभापति केशव बंटी हरमुख,जिला पंचायत कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर समाज सेवी हर्ष साहू ,समस्त सरपँच गण नगपुरा भूपेन्द्र रिगरी, अंजोरा (ख) संगीता साहू (माखन साहू) बोरई पद्मा साहू (डॉ. टीकम साहू) दमोदा अश्वनी यादव खुरसुल विक्टोरिया दिल्लीवार गनियारी पुष्पा ठाकुर रसमड़ा ममता साहू,सिलोदा राजकुमार साहू पीपरछेड़ी बाल किशन ठाकुर,मोहलई खेमिन निषाद कोटनी मनोज कुमार साहू बेलौदी मुकुन्द राम पारकर बेलौदी महमरा श्रीमती खेमेश्वरी निषाद चंदखुरी हेमलता देशमुख पीसेगांव गंुलाब बाई कोल्हिापुरी ज्वाला देशमुख भरदा पोषण सिंह ठाकुर कोनारी भारत लाल चन्द्राकर थनौद जागेश्वरी देशमुख बिरेझर इंद्रजीत साहू चंगोरी गोमती निषाद तिरगा घसिया राम देशमुख झोला धीरपाल देशलहरे भोथली सुरेश कुमार साहू
निकुम मुक्ति सुधारक खाड़ा खाड़ा हुल्ली बाई साहू आलबरस आशा बाई देशमुख अण्डा उमा बाई चन्द्राकर विनायकपुर ललिता मेहर आमटी घनश्याम सिंह साहू चिंगरी पुष्पा देशमुख अछोटी घनश्याम दिल्लीवार भानपुरी राजूलाल देशमुख,जंजगिरी रेखा अजय चतुर्वेदी कुथरेल राजश्री चन्द्राकर धनोरा मनीष कुमार साहू खम्हरिया सुखीत यादव, हनोदा तेजराम चन्देल कोड़िया चन्द्रभान सारथी कोकड़ी परमिला ठाकुर उमरपोटी टिकेन्द्र ठाकुर पुरई उमा रिगरी पाउवारा वामन कुमार साहू डुमरडीह चक्षु प्रभा बोरीगारका गंुजेश्वरी बाई साहू करगाडीह घनश्याम गजपाल खोपली मंजु वर्मा, रिसामा गीता महानंद चिरपोटी पोषण लाल साहू मतवारी केशरी साहू कातरो मन्जू यदु मचान्दुर दिलीप कुमार साहू घुघसीडीह गोवर्धन बारले सहित । अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *