प्रांतीय वॉच

नेहरू नगर चौक में ट्रैफिक सिग्नल चालू करने के विषय में नेहरू नगर रेसीडेंट्स एसोसिएशन ने निगम भिलाई से चौथी बार सम्पर्क कर चर्चा की 

Share this

तापस सन्याल/ भिलाई नेहरूनगर / नेहरू नगर रेसीडेंट्स एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय मार्ग में स्थित नेहरू नगर चौक में लगभग एक वर्ष से बन्द ट्रैफिक सिग्नल की गम्भीरता को देखते हुए है नगर निगम और यातायात पुलिस से चर्चा कर रही है । महासचिव देविंदर सिंह भाटिया ने कहा कि चूंकि इस राष्ट्रीय मार्ग में चारो ओर से आवागमन अधिक रहता है और बड़ी वाहनों का भी प्रवेश है , निगम ने बन्द का कारण एसोसिएशन को बताया कि ट्रैफिक सिग्नल प्राइवेट एजेंसी द्वारा संचालित हो रहा है परंतु कुछ समय पुर्व अनुबंध के उल्लघंन का विवाद माननीय उच्च न्यालय में दर्ज हुआ ,इसके पश्चात निगम ने संविदा जारी कर 10 फरवरी 22 तक आवेदन आमंत्रित किये है । भाटिया जी ने बताया कुछ समय पूर्व चौक में ट्रैफिक पुलिस से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया , पुलीस जान जोखिम में डाल कर डयूटी कर रही है और बड़ी गाड़ियों के आवागमन एवम चौक में बैंक,होटल,हॉस्पिटल,पैथोलॉजी लेब,गुमटियां , प्रतीक्षालय , आधुनिक शौचालय ,ऑटो,बस स्टॉप ,दुर्गा मंदिर आदि प्रतिष्ठानों के कारण भीड़ रहती है और रात्रि में दुर्घटना की आशंका और अधिक हो जाती है ।
एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल महासचिव देविंदर भाटिया,उपाध्यक्ष इंदरबीर सिंह आनंद, सह सचिव प्रवीण अग्रवाल, कार्यकारणी सदस्य दिनेश सिंघल, हरपाल बेदी,यतीन्द्र पुरंग ने 20 जनवरी को निगम उपायुक्त श्री सुनील अग्रहरी जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा । इसके पश्चात 12 फरवरी को पुनः यातायात उपपुलिस अधीक्षक  गुरजीत से चर्चा की । 18 फरवरी को निगम से पुनः सम्पर्क कर निविदा के पश्चात की स्थिति पर चर्चा की और पाया की निगम जल्द ट्रैफिक सिग्नल प्रारम्भ करवाने हेतु प्रयासरत है । एसोसिएशन के अध्यक्ष बंसी अग्रवाल ने शासन से समस्या की गंभीरता को देखते हुए अपील की है की जनमानस का नुकसान होने के पहले सिग्नल प्रारम्भ करने के लिए अविलम्ब कदम उठाएं ।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *