- लखनपुर थाना की कार्रवाई, आरोपी जेल दाखिल
लखनपुर: थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोसगा में गांजा बिक्री कर रहे व्यक्ति के पास से लगभग 650 ग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम लोसगा में एक व्यक्ति के द्वारा गांजे की बिक्री किया जा रहा है जिस पर थाना प्रभारी मनोज प्रजापति ने पुलिस टीम गठित कर 30 सितंबर को ग्राम लोसगा में धनेश्वर सिंह पैकरा अपने घर के समीप झोले में रखकर गांजा बिक्री कर रहा था इस दौरान पुलिस मौके पर पहुच गांजा बिक्री कर रहे व्यक्ति के पास से लगभग 650 ग्राम गांजा 420 रुपये सहित आरोपी धनेश्वर सिंह पैकरा को गिरफ्तार किया। धारा 50 एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी व्यक्ति को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज प्रजापति, प्रधान आरक्षक दिल बोधन सिंह पोर्ते, आरक्षक अजय शर्मा, आरक्षक रविंद्र साहू, राजकुमार सिंह, महिला आरक्षक ज्योति कुजूर ने सक्रिय रहे।