प्रांतीय वॉच

कसौटी महाभियान का प्रथम चरण हुआ सम्पन्न

Share this
धनंजय दुबे/ लोरमी –  इसी तारतम्य में मूँगेली जिले के जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय जी की नवाचारी गतिविधियों में से एक कसौटी महाभियान* के प्रथम चरण का आगाज आज  पूरे जिले सहित शासकीय प्राथमिक शाला रहंगी में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लोरमी डी. एस. राजपूत,व विशिष्ट अतिथि सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रकाश तिवारी, निर्मलकर जी, जायसवाल जी,वेतन खंड प्रभारी हेमंत उपाध्याय जी  रहे। यह योजना अपने विशिष्ट थीम पर आयोजित हुई जिसमें प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला  के बच्चो का आंकलन इस बार उनके पालक और ऐसे शिक्षित युवावर्ग के द्वारा किया गया जो शिक्षा से जुड़े हुए हैं। कार्यक्रम में बच्चो को विभिन्न विषयों के अंतर्गत 20तक पहाड़ा,2अंकों की जोड़,आसपास के अवस्थित वस्तुओं की संमझ,उनके अंग्रेजी व हिंदी में नाम,बुक रिडिंग, ब्यक्तिक कौशल,इमला लेखन इत्यादि  की जांच की गई। मूल्यांकन कर्ता के रूप में नारी सशक्तिकरण के पर्याय के रूप में कॉलेज की छात्राएं मनीषा ,खुशबू, प्रीति, फुलेश्वरी, माहेश्वरी ,सम्मिलित हुई। पर्यवेक्षक के रूप में पटवारी भगवान सिंह जी सम्मिलित हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी एस राजपूत ने छात्र छात्राओं और पालक जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कसौटी महाभियान के तहत बच्चो को उनकी कक्षा के अनुरूप निश्चित अधिगम स्तर पहुंचाना न केवल शिक्षको का बल्कि हम सभी जागरूक पालक और जनप्रतिनिधियों का भी है ।साथ ही पुनीत कार्य का सहभागिता निभाने के लिए सबको प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अभिजीत तिवारी के द्वारा किया गया।
  जिला शिक्षा अधिकारी की थीम *सरकारी स्कूल यहर नाव के आय, असल म स्कूल हमर गांव के आय* वास्तव में सरकारी विद्यालयों को आम जनमानस से जोड़ने  का एक अभूतपूर्व योजना सिंद्ध हो रही है जिसमें ऐसा पहली बार हो रहा है कि पालक अपने स्वयं की उपस्थिति में अपने बच्चो सहित अन्य बच्चो की स्तर जांच कर संतुष्ट हो रहे हैं।अतः विकास खंड शिक्षा अधिकारी तथा मूल्यांकन कर्ताओं को विद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । अतः इस कार्यक्रम को लेकर सुबह से पूरे गांव में हर्षोल्लास का माहौल रहा ।अतः इस कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि के रूप में खेमू साहू,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव वरिष्ट प्रतिनिधि के रूप में हेमलाल तिवारी रोहित शर्मा गेंदलाल बुनकर पेशीराम यादव मनीष तिवारी।तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं गांव लोग सम्मिलित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *