इमरान / दल्ली राजहरा/ जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर के वार्ड क्रमांक-02 में विगत दिनों वार्ड के युवा साथियों के सहयोग से युवा नेता सोमेश जायसवाल के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था,उक्त शिविर में वार्ड के युवाओं ने उत्साह दिखाते कुल 17 यूनिट रक्तदान किया था।।
आज नगर पालिका कार्यालय में अध्यक्ष शीबू नायर जी और वार्ड पार्षद ममता नेताम जी के उपस्थिति में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य का कामना किया गया।।
नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान के लिए स्वेच्छा से आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करना चाहिए, रक्तदान ही महादान है। वह व्यक्ति जिसकी उम्र 16 से 60 साल के बीच और वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो, जिसे एचआईवी(HIV), हैपिटाइटिस “बी” या “सी” (Hepatitis B,C) जैसी बीमारी न हुई हो,वह रक्तदान कर सकता है.एक बार में जो 350 मिलीग्राम रक्त दिया जाता है, उसकी पूर्ति शरीर में चौबीस घण्टे के अन्दर हो जाती है और गुणवत्ता की पूर्ति 21 दिनों के भीतर हो जाती है. दूसरे, जो व्यक्ति नियमित रक्तदान करते हैं उन्हें हृदय सम्बन्धी बीमारियां कम परेशान करती हैं. तीसरी अहम बात यह है कि हमारे रक्त की संरचना ऐसी है कि उसमें समाहित रेड ब्लड सेल तीन माह में स्वयं ही मर जाते हैं, लिहाजा प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है।।