देश दुनिया वॉच

Board Exam 2022: प्रदेश में आज से 12वीं की बोर्ड परीक्षा, इन बातों का रखना होगा ध्यान नहीं तो..

Share this

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही है। आज कक्षा 12वीं के अंग्रेजी का पेपर होगा। सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले पेपर के लिए सभी विद्यार्थियों को सुबह 8.45 तक सेंटर पर पहुंचना होगा।

9.45 के बाद किसी भी विद्यार्थी को सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। राजधानी भोपाल में 104 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए हैं। इनमें से 13 अतिसंवेदनशील और 6 संवेदनशील केन्द्र है। वहीं कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी सेंटर्स को एक दिन पहले ही सैनेटाइज किया गया है।

सेंटर पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। यदि कोई स्टूडेंट कोविड पॉजीटिव है तो उसके लिए अलग से आइसोलेट रूम की भी व्यवस्था की गयी है। बता दें की इस बार कक्षा 12वीं में पूरे प्रदेश के करीब 7 लाख और कक्षा 10वीं के करीब साढ़े 10 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे। राजधानी भोपाल में कक्षा 12वीं के 24 हजार 762 और कक्षा 10वीं के 31 हजार 538 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। कक्षा 10वीं की परीक्षा कल से शुरू होंगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *