रायपुर। माघ पूर्णिमा के अवसर पर नदी घाटों पर पून्नी (पूर्णिमा) स्नान और मेले की भीड़ शुरू हो गई। राजिम में महानदी, पैरी और सोंढुर नदियों के पवित्र संगम में श्रद्धालुओं ने स्नान कर महानदी और सूर्य देव का अर्घ्य अर्पित किया। राजधानी के महादेवघाट खारून नदी तट पर भी श्रद्धालुओं ने स्नान कर अर्घ्य दिया। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने संगम के जल में दीपदान भी किया।
बुधवार को माघी पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालुओं ने सुबह 4 बजे से ही स्नान शुरू कर दिया था। घाटों पर स्नान और पूजा-अर्घ्य के बाद श्रद्धालुओं ने श्री राजीव लोचन भगवान के दर्शन किए। वहां से भक्त नदी पार कर कुलेश्वरनाथ महादेव के मंदिर पहुंचे। यहां भगवान शिव का पवित्र जल-दूध आदि से अभिषेक कर पूजन किया। इन दोनों मंदिरों के अलावा श्रद्धालु लोमश ऋषि आश्रम, राजिम भक्तिन माता मंदिर, मामा-भांचा मंदिर, राजराजेश्वर, दानदानेश्वर, बाबा गरीब नाथ महादेव के दर्शन करने भी पहुंचे। स्नान का क्रम काफी देर तक चलता रहा।
पुन्नी मेले के दौरान स्नान की तिथियां –
माघी पुन्नी मेले के दौरान स्नान के तीन मुहूर्तों का पौराणिक महत्व है। 16 फरवरी को माघ पूर्णिमा के स्नान के बाद 23 फरवरी को एक स्नान है। इस दिन जानकी जयंती होती है। मान्यता है कि फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी को माता सीता नवजात कन्या के रूप में धरती से प्रकट हुई थीं। एक मार्च को महाशिवरात्रि का विशेष स्नान है। पुराणों के मुताबिक इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने संगम के जल में दीपदान भी किया।
आस्था की डुबकी-माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर अर्घ्य दिया
