अफताब आलम/ बलरामपुर/ रायगढ़ जिले के न्यायालय परिसर में नायब तहसीलदार,लिपिक एवं भृत्य से मारपीट एवं गाली गलौज की घटना को लेकर बलरामपुर जिले के तहसीलदार भी काम बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए है |
हड़ताल में बैठने से पहले छतीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक संघ बलरामपुर के पदाधिकारियों ने कलेक्टर बलरामपुर को लिखित ज्ञापन सौपते हुए अनोश्चित कालीन हड़ताल पर बैठेने की सूचना दी है |
हमारे रिपोर्टर आफ़ताब आलम से बात करते हए संघ के अध्यक्ष एवं तहसीलदार राजपुर सुरेश राय ने कहा कि रायगढ़ जिले के न्यायालय परिषर में न्यायलय की कार्यवाही चल रही थी उसी दरमियान अधिवक्ताओं के द्वारा मार पीट एवं गाली गलौज की गई है साथ ही आरोपीयो पर कार्यवाही एवं गिरफ्तारी नही होने के कारण संघ के प्रान्तीय आह्वान पर आज हम लोग भी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हए है, हमारी मांग है कि जिन आरोपियों पर एफ,आई,आर, की गई है उनकी गिरफ्तारी की जाए साथ ही राज्य के सभी न्ययालय परिषर में पुलिस सुरक्षा दी जाए ताकि हम लोग निर्भीक होकर कार्य कर सके |
हड़ताल पे जिले के तहसीलदार भागीरथी खांडे, सुरेश पैकरा, तोष कुमार सिंह, सुश्री रोशनी तिर्की, श्रीमती संगीता साय, विष्णु गुप्ता, पटवारी संघ अध्यक्ष चंचल कुमार गिरी, राजस्व निरीक्षक संघ ईश्वर चंद्र यादव, लिपिक संघ अध्यक्ष रमेश तिवारी, प्रशासनिक सेवा संघ अध्यक्ष अजय किशोर लाकड़ा एस डी एम कुसमी, पटवारी कृष्णा सिंह, पटवारी हामिद रजा, पटवारी खेलनती नायक उपस्थित थे |