देश दुनिया वॉच

भारत सरकार ने लगाा 54 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध्, चर्चित गेम्स और ब्यूटी ऐप्स भी शामिल

Share this

नई दिल्ली। भारत सरकार ने एक बार फिर देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 54 चीनी ऐप्स को प्रतिबंधित किए जाने का फैसला लिया है। न्यूज एजेंसी ANI ने हाल ही में ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए यह सूचना दी है कि भारतीय सरकार जल्द ही 54 चीनी ऐप्स को बैन करने जा रही है।इन्हें बैन करने का आदेश जल्द जारी किया जाएगा। इन ऐप्स में AppLock और Garena Free Fire जैसे कई सारे लोकप्रिय ऐप्स शामिल हैं।

क्यों लगाया जा रहा है प्रतिबंध

एएनआई (ANI) ने कुछ समय पहले ही ट्वीट करके यह सूचना जारी की है कि सरकार 54 चीनी ऐप्स को बैन कर रही है। इसके पीछे का कारण देश की सुरक्षा से जुड़ा बताया जा रहा है। सरकार का ऐसा मानना है कि चीन और भारत के बीच के तंग हालातों में ये 54 चीनी ऐप्स देश की सुरक्षा के लिए एक खतरा हो सकती है और इसलिए इन्हें बैन करना जरूरी है।

इन ऐप्स को किया शामिल

बता दें कि फिलहाल उन ऐप्स के नामों की पूरी लिस्ट तो जारी नहीं की गई है, जिन्हें सरकार बैन कर रही है लेकिन जितने नाम सामने आए हैं उनमें ब्यूटी कैमरा: स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा: सेल्फी कैमरा, ईक्वलाइजर एंड बेस बूस्टर, कैमकॉर्ड फॉर सेल्सफोर्स एंट, इसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट, वीवा वीडियो एडिटर, टेनसेन्ट एक्सराइवर, ऐप लॉक और डुअल स्पेस लाइट जैसे ऐप्स शामिल हैं।

पहले भी बंद किए गए हैं

विदित है कि गलवान घाटी में विवाद के बाद से भारत और चीन के रिश्तों के आई खटास के बाद दोनों ही देशों के बीच व्यापारिक व्यवहार में बड़ा परिवर्तन हुआ है। इस समय देश की सुरक्षा के लिहाज से सबसे पहले इंटरनेटिव ऐप्स पर नजर रखी जा रही है। बीते साल भी सरकार ने PUBG, टिकटॉक और कैम स्कैनर जैसे कई सारे ऐप्स बैन किए थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *