नवागढ़ बेमेतरा संजय महिलांग
वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ राज्य में जो भी खेती हो रही है उसमें से अधिकांश में अधिक से अधिक मात्रा मे जहरीला कीटनाशक का उपयोग किया जा रहा है। हरित क्रांति के कारण किसान धीरे धीरे गौ आधारित प्राकृतिक खेती करना भूल सा गया जो की बहुत ही ज्यादा खतरनाक है,
अत्यधिक मात्रा में कीटनाशकों से युक्त भोजन करने से मनुष्य जीवन में कैंसर मधुमेह रक्तचाप जोड़ों में दर्द की समस्याएं हो रही है।
यदि अपने आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है तो जैविक कृषि को और जैविक उत्पादन को अपनाना होगा इसके लिए गौ आधारित प्राकृतिक खेती करना होगा। आम आदमी से गोबर खरीदने वाला देश की पहला राज्य छत्तीसगढ़ है। अतः छत्तीसगढ़ राज्य को जैविक राज्य घोषित किया जाए
युवा किसान किशोर राजपूत ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से मांग कि हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य को जैविक राज्य घोषित कराने हेतु विधानसभा में प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार को भेजें और केंद्र सरकार से मांग करें कि छत्तीसगढ़ राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देते हुए जैविक राज्य घोषित किया जाए क्योंकि छत्तीसगढ़ एक बहुत बहु उपयोगी राज्य है जिस राज्य में दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण धान, कोदो,कुटकी,सहित कई औषधीय पौधों की खेती होती है इसलिए इस राज्य को शीघ्र जैविक राज्य घोषित करना चाहिए यह हमारी मांग सभी से निवेदन है कि अपने अपने स्तर पर उठाएं और एक ठोस रणनीति बने।

