- ग्राम अंडी थाना बोरतलाव से अवैध कच्ची शराब बिक्री हेतु रखी हुई बरामद
- पुलिस थाना बोरतलाव का अवैध शराब के विशेष अभियान सतत जारी
डोंगरगढ़ : पुलिस अधीक्षक डीवश्रवण के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी जयप्रकाश बढ़ई, एसडीओपी चंद्रेश ठाकुर के पर्यवेक्षण में बोरतलाव थाना प्रभारी निरीक्षक अब्दुल समीर के नेतृत्व मे लगातार थाना क्षेत्रान्तर्गत अपराधों की रोकथाम व अवैध शराब परिवहन, बिक्री पर लगाम लगाते हुए उचित कार्यवाही की जा रही है। जिससे अपराधियों मे हडकंप की स्थिती बनी हुई है। इसी कड़ी में रविवार को ग्राम अन्डी बिहारी पिता लुदुराम निषाद उम्र 65 वर्ष जो अपने कब्जे में कच्ची महुआ शराब अवैध रूप से बिक्री हेतु बना कर रखा हुआ था की सुचना मिलने ही पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी बिहारी निषाद के कब्जे से दो नग प्लास्टिक जरीकेन में करीबन 8 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीब सोलह सौ रुपए सहित कच्ची शराब बनाने का समान बरामद किया गया जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर वैधानिक कार्रवाई कर आरोपी बिहारी निषाद को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय डोंगरगढ भेजा गया। पुलिस थाना बोरतलाव अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मार्गदर्शन पर लगातार अपराधों के अंकुश हेतु सघन पेट्रोलिन्ग और विशेष अभियान चलाकर उचित कार्रवाई की जा रही है जिससे थाना क्षेत्र में जनसमान्य कार्यवाही से बहुत खुश हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बोरतलाव के मार्गदर्शन पर सहायक उपनिरीक्षक धनेश्वर धु्रव, डी.आर.नागवन्शी, प्रधान आरक्षक तरुण नायक, सुदरु चन्द्रवन्शी, आरक्षक बिरेन्छी टन्डन सहित स्टाफ का विशेष योगदान रहा।