प्रांतीय वॉच

दीनदयाल का चितन और विचार पीढि़यों को प्रेरित करने वाला : विकास दीवान

Share this

 

भाजपा नवागढ़ मण्डल के तत्वावधान में मनाया गया समर्पण दिवस

संजय महिलांग/ नवागढ़। पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन और उनका मिशन सभी लोगों को प्रेरणा देता है. एक राष्ट्र के रूप में, एक समाज के रूप में भारत को बेहतर बनाने के लिए पं. दीनदयाल के चितन और विचार पीढि़यों को प्रेरित करने वाले हैं. भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं के लिए पंडित दीनदयाल द्वारा दिखाया गया मार्ग प्रेरणा देता है. उपरोक्त बातें भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने शुक्रवार को भाजपा नवागढ़ मण्डल द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर समर्पण दिवस के अवसर पर कही। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे व जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग एवं एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ जगजीवन खरे सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।

दीवान ने कहा कि भाजपा शुचिता से कार्यकर्ता एवं जनता के दान से चलती है. आजीवन सहयोग निधि के रूप में भाजपा कार्यकर्ता शुचिता के लिए हर बूथ पर जन-जन से सहयोग लेगी.

दयावंत बांधे ने कहा कि पं दीनदयाल की जिंदगी में हर वह परेशानी थी जिसे एक गरीब झेलता है. लेकिन तमाम मुश्किलों पर पार कर उन्होंने अपने आप को उस जगह खड़ा किया जहां लोग उन्हें आज भी याद करते हैं. इतिहास के पन्नों में प. दीनदयाल का नाम हमेशा स्वर्ण अक्षरों में ही लिखा जाएगा.

देवादास चतुर्वेदी ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के पद चिह्नों पर चलकर ही देश और समाज का चहुमुखी विकास संभव है।

मण्डल अध्यक्ष चंद्रपाल साहू ने कहा कि वे सागर जैसी गहरी सोच रखने वाले थे। उन्होंने संग़ठन के लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया। आज भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा को लेकर चल रही है। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ देश के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य भाजपा बखूबी कर रही है।

इस अवसर पर महामंत्री मिन्टू बिसेन व सुरेश साहू, जनपद सदस्य महेश टण्डन, राजेन्द्र मिश्रा, श्रीकान्त ठाकुर, सुरेश निषाद, टिकम गोस्वामी, रमेश निषाद, गोलू सिन्हा, मनीष श्रीवास, विनोद साहू, मुकेश तंबोली,मिथलेश सोनकर, दिनेश साहू, मोहन चेलक, कुलेश्वर सिन्हा, भागवत ठाकुर, धनीराम निर्मलकर, ईश्वर कुम्भकार, सुभाष महिलांग, दुर्गेश शर्मा, परसादी यादव, अवतार यादव, कृष्णा ध्रुव, राजा खान, हेमा यादव, रवि यादव, योगेश सेन सहित भाजपा
कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *