प्रांतीय वॉच

रवीना टंडन के पिता रवि टंडन का निधन…मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

Share this

Ravi Tandon passes away: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता और अपने जमाने के जाने-माने फिल्म निर्देशक रहे रवि टंडन का आज (शुक्रवार) तड़के 3.30 बजे अपने मुंबई स्थित घर पर निधन गया. वे 86 साल के थे. बताया जा रहा है कि रवि टंडन पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे.

फेफड़ों की समस्या से जूझ रहे थे टंडन
रवि टंडन के निधन की पुष्टि करते हुए एक विश्वसनीय सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया, “86 साल के रवि टंडन यूं तो चलने-फिरने में समर्थ थे, लेकिन पिछले कुछ समय से उनके फेफड़ों में तकलीफ थी, वो लंग फाइब्रोसिस नामक फेफड़ों की समस्या से ग्रस्त थे, जिससे उन्हें सांस लेने में काफी मुश्किलें पेश आ रही थीं. इसी बीमारी के चलते आज तड़के 3.30 बजे उन्होंने मुंबई स्थित जुहू के अपने घर पर नींद में अंतिम सांसें लीं.”

कई हिट फिल्मों का कर चुके हैं निर्देशन
जानकारी के मुताबिक शाम 4.30 बजे सांताक्रूज स्थित श्मशान भूमि में रवि टंडन के पार्थिव शरीर का पूरे रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. रवि टंडन ने 70 और 80 के दशक में कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया था. उन्होंने खेल खेल में, मजबूर, अनहोनी, खुद्दार , जिंदगी, नजराना, एक मैं और एक तू, जवाब, आन और शान, निर्माण, झूठा कहीं का, चोर हो तो ऐसा जैसी फिल्मों का निर्देशन कर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *