कमलेश लहोतरे/ बिलासपुर। वार्ड नंबर 46 गणेश नगर बिलासपुर में वार्ड पार्षद इब्राहिम खान(अब्दुल खान) द्वारा जनता की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखते हुए रोड नाली सड़क बिजली पानी की सुविधा को पहली प्राथमिकता दे रहे हैं वार्ड में छोटी-छोटी गलियों में सीसी रोड का निर्माण किया जा है एवं सरकार की योजनाओं जैसे ई श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड अपने पार्षद कार्यालय एवं वार्ड की अन्य सामुदायिक भवन अन्य जगहों पर भी शिविर लगाकर जनता तक सरकार की योजनाओं को पहुंचा रहे हैं वार्ड पार्षद इब्राहिम खान के अनुसार अभी तक वार्ड में करीब 500 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाकर वितरण कर चुके हैं एवं वार्ड में ३५० लोगों का जो मजदूर वर्ग के हैं उनका भी श्रमिक कार्ड बनाकर वितरण कर चुके हैं यह सभी कार्य निशुल्क प्रदान किया जा रहा है एवं सुकन्या कन्या योजना के अंतर्गत करें 200 लोगों ने अपना खाता पोस्ट आफिस में खुलवाया है जिसमें विशेष रूप से पोस्ट ऑफिस का सहयोग रहा है पार्षद जी ने कहा सरकार की हर योजनाओं को हर घर तक पहुंचाना मेरा परम लक्ष्य है जनता ने भारी विश्वास के साथ मुझे सेवा का मौका दिया है तो मैं जनता की विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। वार्ड में मुख्य रूप से पार्षद प्रतिनिधि राज बंजारे जोगेंद्र गोयल इमरान खान यू मुरली राव मकसूद खान एवं सभी गणमान्य नागरिकों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।
जनता की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखना मेरी पहली प्राथमिकता : अब्दुल खान
![](https://dainikchhattisgarhwatch.com/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220210-WA0054-1020x600.jpg)