प्रांतीय वॉच

300 रुपये की तुलसी के बीज से तीन महीने में 50 हजार रुपए की कमाई

Share this

नवागढ़ ब्यूरो ( संजय महिलांग ) | कम पानी,कम खाद कम मेहनत,कम लागत और मुनाफा लागत से कई गुना ज्यादा मिले तो अटपटा लगेगा लेकिन घर के आँगन में उगने वाली तुलसी की व्यवसायिक खेती करने वाले किसान इसकी हकीकत जानते हैं। तुलसी आमतौर पर घरों के आंगन में दिखाई देती है। पूजा पाठ के लिए तुलसी को घर के आंगन में लगाने की वर्षों से परंपरा चले आ रहा है यह उसके औषधीय गुणों के कारण ही है। यह गुण अब किसानों को भी मालामाल कर रहा है | तुलसी की खेती करने वाले किसानों की मानें तो 1 एकड़ जमीन में तीन महीने में 6 हजार रु. की लागत से तैयार तुलसी की खेती से 60 हजार रुपये का मुनाफा हो रहा है। तुलसी की खेती ने उनके भाग्य बदल दिए हैं | बेमेतरा जिले में सोयाबीन की खेती बहुतायत होती है लेकिन कुछ सालों से सोयाबीन किसानों को नुकसान में डाल रहा है। कृषि वैज्ञानिक किसानों को सोयाबीन छोड़ कर अन्य खेती अपनाने की सलाह दे रहे हैं। जिले के युवा किसान किशोर राजपूत ने उनकी सलाह मानी और स्यामा तुलसी की खेती शुरू की। पहली ही फसल ने किशोर राजपूत को जो मुनाफा दिया, उसकी कल्पना तो उन्होंने कभी की ही नहीं थी। अब वे अन्य किसानों को भी अपने अनुभव बताकर तुलसी की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं | औषधीय पौधा होने से उस पर कीटों का प्रभाव नहीं पड़ता। किशोर राजपूत ने बताया उन्होंने तुलसी के पौधे खरीफ के पिछले सीजन में भी लगाए थे। 1एकड़ जमीन में 1किलो बीज की बुवाई की थी | तुलसी की फसल में महीने में दो से तीन सिंचाई पर्याप्त हैं। यहां सबसे अच्छी बात यह है कि तुलसी की फसल में कोई बीमारी या कीड़ों का प्रकोप नहीं होता व खाद के रूप में केवल गोबर की खाद का ही प्रयोग किया जाता है। तुलसी की फसल पौध रोपाई से 85-90 दिनों में पककर तैयार हो जाती है। इसको काटकर सुखा लिया जाता है। जब तुलसी की पत्तियां सूख जाती हैं तो इन्हें इकठ्ठा कर लिया जाता है | उपज के रूप में एक एकड़ खेत में पांच से छह कुंटल सूखी पत्ती प्राप्त होती हैं | जो बाद में औषधि निर्माण करने वाली कंपनियां 10000 हजार रुपये प्रति कुंटल के हिसाब से खरीद लेती हैं | जबकि एक एकड़ तुलसी की फसल पैदा करने में पांच से छह हजार रुपये का खर्च आता है। इस प्रकार एक एकड़ तुलसी की फसल से तीन महीने में 40000 रुपये की बचत एक फसल में हो जाती है। जबकि साल में तुलसी की 4 बार कटिंग की जा सकती है | 1किलो बीज की कीमत 3 सौ रुपए है। 2 हजार रुपए का गोबर खाद एवं दो हजार रु. अन्य खर्च आया। सिंचाई भी सिर्फ 5 एक बार करना पड़ती है। पिछले सीजन में करीब 6 क्विंटल उत्पादन हुआ था और औसत साठ हजार रुपए की कमाई हुई। तुलसी बीज नीमच मंडी में 30 से 40 हजार रुपए प्रति क्विंटल के भाव बिकते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *