रायपुर वॉच

बुढ़ेश्वर मंदिर से सुंदरनगर मार्ग को स्मार्ट रोड बनाने की मांग – कन्हैया

Share this

रायपुर । छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सहायक महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर रायपुर शहर के वैभव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बुढ़ेश्वर मंदिर चौक से लाखेनगर होते हुए रायपुरा चौक तक की सड़क को स्मार्ट सड़क के रूप में विकसित करने की मांग की ।
अग्रवाल ने बताया कि बुढ़ेश्वर मंदिर चौक से रायपुरा तक की सड़क पुराने रायपुर शहर के ऐतिहासिक और प्राचीन महत्व की धरोहरों और प्रसिद्ध मंदिरों को भी जोड़ती है । दूधाधारी मठ, जैतूसाव मठ, महामाया मंदिर, शीतला मंदिर, बुढ़ेश्वर मंदिर, नागरीदास मंदिर, महादेव घाट को जोड़ने वाली इस सड़क को स्मार्ट सड़क के रूप में विकसित करना धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा ।
उन्होेने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा में शहर का पुराना क्षेत्र खासकर पुरानी बस्ती हमेशा उपेक्षित रहा है । उल्लेखनीय है कि पुराने रायपुर का वैभव और धरोहर पुरानी बस्ती में ही है इसलिए इस क्षेत्र को विकसित करने की आवश्यकता है । स्मार्ट रोड विकसित करने से क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण भी होगा, सड़कें भी जगमग होंगी, व्यापार भी विकसित होेगा ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *