प्रांतीय वॉच

महात्मा गाँधी शासकीय उ. मा. विद्यालय खण्डसरा में बेमेतरा पुलिस के द्वारा “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्ष ऐप का किया गया प्रचार – प्रसार

Share this

 

संजय महिलांग/ महिलाओं की सुरक्षा के लिए “अभिव्यक्ति” ऐप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है। इस “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्ष ऐप के माध्यम से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी। यूजर की लोकेशन के हिसाब से एसओएस बटन दबाते ही यूजर के पास त्वरित पुलिस सहायता पहुंचेगी। इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी। यानी अब महिलाओं को थाने जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा महिलाएं अब अपनी सुरक्षा को लेकर सुझाव भी पुलिस विभाग तक पहुंचा सकेंगी।

पुलिस अधीक्षक बेमेतरा  धर्मेन्द्र सिंह एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा  पंकज पटेल जिले के “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्ष ऐप के नोडल अधिकारी के निर्देशन पर बेमेतरा जिले में “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा ऐप का प्रचार – प्रसार किया जा रहा। जिसके तहत आज दिनांक 08.02.2022 को “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्ष टीम की महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे, आरक्षक नेमसिंह राजपूत एवं “अभिव्यक्ति” टीम की अन्य सदस्य द्वारा महात्मा गाँधी शासकीय उ. मा. विद्यालय खण्डसरा में शिक्षक/शिक्षिकाओ की उपस्थिति में बालिकाओं को “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा ऐप के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर प्रचार प्रसार किया गया। इस ऐप के इस्तमाल के लिए सबसे पहले महिला/बालिकाओ को अपने मोबाईल फोन में प्ले स्टोर से “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा ऐप डाउनलोड करना है, जिसमें उन्हें साईन इन करना है, अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओटीपी आयेगा उसे ऐप में डालना है, केवायसी अपडेट करना है, ऐप में महिलाएं बलात्कार, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, मारपीट, टोनही प्रताड़ना, दहेज प्रताड़ना, अपहरण, मानव तस्करी, एसिड अटैक, अवयस्क के साथ लैंगिक उत्पीड़न, कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, साइबर अपराध व महिलाओं से संबंधित अन्य शिकायत रजिस्टर्ड कर महिलाए कभी भी इस ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है। और बताया गया कि कानून के संबंध में किसी प्रकार के असमंजस की स्थिति में पुलिस अधिकारी से जानकारी लेने की बात कही गई। हमें सदैव जागरूक रहने और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की गई।

इस अवसर पर महात्मा गाँधी शासकीय उ. मा. विद्यालय खण्डसरा जिला बेमेतरा के प्राचार्य  महेश साहू, व्याख्याता/शिक्षक/शिक्षिका  ए.एस.राम,  अजय शर्मा, वासनिक पात्रे, विजय साहू,  श्रद्धा चंद्राकर, आरक्षक राहुल यादव, मनीष मिश्रा एवं महात्मा गाँधी शासकीय उ. मा. विद्यालय खण्डसरा के लगभग ( 150 – 200) बालिकाएं उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *