सुकमा।। जिले में आज जिला पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। कुकनार में नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के सामने सरेंडर कर दिया है। सरकार की योजना लोन वर्राटू से प्रभावित होकर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है और मुख्यधारा में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है। जानकारी के मुताबिक जिन सात नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है वे पुराने वारंन्टी थे और उन पर कई नक्सली हमलों में शामिल होने का अपराध भी चल रहा है। आपको बता दें कि यह पहली घटना नहीं है जब नक्सली इस तरह सरेंडर कर रहे हैं। वे सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर सुखी जीवन व्यतीत करना चाहते हैं और अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं।
लोन वर्राटू योजना से प्रभावित होकर 7 वारंटी नक्सलियों ने किया सरेंडर
