तापस सन्याल/ रायपुर। आज निवास कार्यालय रायपुर में जर्जर शासकीय भवनों के पुनर्विकास के लिए मंत्री मंडलीय उप समिति की बैठक आहूत की गई थी जिसमें मान. मंत्री मोहम्मद अकबर, एवं मान. मंत्री अमरजीत भगत की उपस्थिति रही।इस बैठक में सरकारी विभाग के अनुपयोगी एवं शासकीय अनुपयोगी रिक्त पड़े भूमियों की विकास योजना पर चर्चा की गई। अनुपयोगी भूमि उपयोग में किस प्रकार लाया जाये तथा क्रियान्वयन एजेंसी को जमीन हस्तांतरण किस प्रकार से किया जाये इस संबंध में बैठक में विस्तृत चर्चा हुई।
जर्जर शासकीय भवनों के पुनर्विकास के लिए मंत्री मंडलीय उप समिति की बैठक
