देश दुनिया वॉच

शेयर बाजार में गिरावट…600 अंकों से टूटा सेंसेक्स और निफ्टी 17500 के नीचे

Share this

Share Market Today: (नई दिल्ली) इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को आज शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार में आज गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स में 600 और निफ्टी में करीब 130 अंको की गिरावट देखी जा रही है। 11 बजे के करीब बाजार में गिरावट बढ़ गई है। सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की गिरावट है तो वहीं निफ्टी में 130 से ज्यादा अंकों की गिरावट है और ये इंडेक्स 17400 के नीचे ट्रेड कर रहा है।

आज सेंसेक्स 30 के 20 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं। निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट आटो, बैंक, फाइनेंशियल और रियल्टी शेयरों में देखने को मिल रही है। आटो इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा टूटा है। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा गिरावट है। एफएमसीजी, आईटी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं।

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,444.59 अंक या 2.52 फीसदी के लाभ में रहा। Share Market शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के मार्केट कैप में गिरावट आई।

आपको बता दें कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की आज से शुरू होने वाली बैठक अब टल गई है। यह बैठक अब कल से शुरू होगी और 10 फरवरी को इसके नतीजे सामने आएंगे। जानकारों के मुताबिक इस बैठक में भी ब्याज दरों को स्थिर रखा जा सकता है। हालांकि रिवर्स रेपो रेट और पॉलिसी स्टान्स को बदला जा सकता है। इस सप्ताह बाजार पर रिजर्व बैंक की इस अहम बैठक का सीधा असर देखने को मिल सकता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *