(दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच) किसान आन्दोलन के तहत आज स्वर कोकीला भारत रत्न दीदी लता मंगेशकर जी की मृत्यु के खबर उपरांत ” किसान मंच ” के माध्यम से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का आत्मा की शांति हेतु ‘ मौन व्रत ‘ रखा गया ।
नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के तत्वावधान में ‘किसान आन्दोलन ‘ लगातार जारी है । जिसमें ” भारत माता व महान वीर सपूतों की तैल चित्र फोटो का पुजा अर्चना कर सम्मानित अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए सुस्वागतम् गीत नृत्य की प्रस्तुति के साथ शुभारंभ किया गया ।
किसान मंच में अतिथि जनों का उद् बोधन प्रारम्भ किया गया तथा बीच बीच में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम ,कविता एवं भाषण ( जिसमें दीप्ति नारंग बरौदा की भाषण सराहनीय रहा ) की प्रस्तुति देते रहे । समिति कोषाध्यक्ष द्वारा मंच संचालन के माध्यम से किसान आन्दोलन उद्देश्य , लक्ष्य एवं हक अधिकार को प्राप्त करने विगत 35 दिनों से लगातार दिन रात की तर्ज पर आन्दोलन जारी है । इस आन्दोलन का शासन प्रशासन पर असर कितना हो रहा है इसका अभी तक स्पष्ट पता नहीं चला है । इसीलिये हमें अपनी किसान आन्दोलन को यथावत बनाये रखना जरूरी है ।
किसान मंच के माध्यम से पूर्व आदेशित निर्णयों को जैसे ( पुनर्वास योजना -2006 , पुनर्वास पैकेट, पुनर्वास एवं पुर्नव्यवस्थापन तथा सशक्त समिति की 12वीं बैठक का पूर्णतया क्रियान्वयन) का बिन्दु वार वाचन करते हुए :-
1:- सन्- 2005 से स्वतंत्र भू
क्रय- विक्रय पर लगे प्रतिबंध
को तत्काल प्रभाव से हटाने
हेतु ।
2 :- प्रभावित 27 ग्रामों को
घोषित नगरीय क्षेत्र की
अधिसूचना निरस्त हेतु ।
3 :- सम्पूर्ण ग्रामीण बसाहट का
पट्टा दिया जाए ।
4 :- प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक
वयस्क ( 18 साल से ऊपर)
को 1200 वर्ग फीट
विकसित भूखण्ड का वितरण
5 :- आपसी सहमति/ भू- अर्जन,
1894 के तहत अर्जित भूमि
के अनुपात में नि: शुल् आबंटन ।
6 :- अर्जित भूमियों पर वार्षिकी राशि का भुगतान तत्काल दिया जाए ।
7 :- सशक्त समिति की 12वीं बैठक के निर्णयों का पूर्णतया पालन हो ।
8:- मुआवजा प्राप्त नहीं हुए भू- स्वामियों को 4 गुणा मुआवजा का प्रावधान हो ।
अतः इन बिन्दुओं पर मानवीय संवेदन शीलता पूर्वक नवा रायपुर प्रभावित किसान परिवारों के साथ न्याय कर दे राज्य सरकार इन्हीं आशा व विश्वास के साथ किसान मंच को विभिन्न समाजिक व किसान संगठनों द्वारा समर्थन व सहयोग प्राप्त हुए हैं । तथा मंच में विभिन्न वक्ताओं द्वारा सम्बोधित भी किया गया :-
रूपन लाल चन्द्राकर अध्यक्ष कामताप्रसाद रात्रे सचिव
ललित यादव कार्यकारिणी अध्यक्ष ,गिरधर पटेल प्रवक्ता
विनोद भाई सलाहकार
आनंद राम साहू सरंक्षक
फूलेश बारले कोषाध्यक्ष
दिवाकर जांगडे सदस्य
छन्नू कोसरे उपाध्यक्ष
लक्ष्मी नारायण चन्द्राकर , भागीरथी साहू, विमला पटेल, पवन डहरिया, लुकेश्वर साहू, धनेश्वरी पटेल, राजकुमार पटेल, प्रमोद कोसरे, सुजीत घिदौडे सरपंच संघ अध्यक्ष नवा रायपुर, दिनेश बंजारे, हरिप्रसाद तिवारी, कन्हैया सिन्हा, गोविंद साहू, अर्चना कुर्रे, दामिनी साहू, तनुजा साहू, ललित साहू, मति बंसती कोटराभाठा, द्वारिका निषाद, बलदाऊ चन्द्राकर, अनुप पटेल, विकास पटेल, तिलक साहू पलौद , रामखिलावन बंजारे ,
ललित यादव, माखन कुर्रे जिला पंचायत सदस्य, निशा निषाद आदि द्वारा सम्बोधित किया गया ।
नवा रायपुर किसान आन्दोलन में आज 35 वां दिन भी प्रभावित गावों से हजारों- हजार किसान परिवारों से लोग पहुंचे थे ।