- ग्रामिणो का आरोप कुछ लोग वनोपज के आड़ में कीमती लकड़ियों की कर रहे हैं तस्करी
राजशेखर नायर/ नगरी। नगरी वन परिक्षेत्र नगरी,नंगरानाला, चारगांव वन्यक्षेत्रों एक बिना नम्बर कि मेटाडोर वाहन, अवैध तरह से वनोपज भोईलीन परिवहन करते ग्रामिणो नें धरदबोचा व वनविभाग नगरी रेंजर परमार को जानकारी दी। वनविभाग नगरी रेंजर -परमार- वनोपज व परिवहन कर रहे वाहन की जब्ती बनाई गई है। sdm नगरी के समक्ष पेश किया जाएगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वनोपज खरीदी के नाम पर कुछ लोग कीमती लकड़ीयों की तस्करी का कार्य भी कर रहे हैं ।वाहन में नीचे कीमती लकड़ीयां रखकर, ऊपर से वनोपज भरकर ढ़क दिया जाता है।