देश दुनिया वॉच

भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, भारतीय सेना ने तीन घुसपैठियों को किया ढ़ेर

Share this

जम्मू संभाग के सांबा जिला (Samba District of Jammu Division) में स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर भारतीय (Indian) क्षेत्र में आ रहे तीन घुसपैठियों (three intruders) को ढेर कर दिया गया है। उनके कब्जे से 36 किलोग्राम मादक पदार्थ (narcotics) भी बरामद हुआ है। सीमा सुरक्षा बल ने क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज तड़के पाकिस्तानी सीमा पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल (Indian Border Security Force) के मुस्तैद जवानों ने कुछ हलचल देखी। इस दौरान जब नाइट विजन दूरबीन से देखा गया तो पाया कि पाकिस्तान की ओर से तीन घुसपैठिए भारतीय सीमा में प्रवेश करने की फिराक में हैं। जैसे ही तीनों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया तो उनको आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई। तीनों ने इसे अनसुना कर झाड़ियों में छिपते हुए पाकिस्तानी सीमा की ओर भागने का प्रयास किया। सतर्क सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें वहीं ढेर कर दिया। उनके कब्जे से हथियार व मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं। फिलहाल, अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है। मारे गए तीनों घुसपैठियों की पहचान की जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *