संतोष ठाकुर/ तखतपुर।(दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच )छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजीयन क्रमांक परियोजना शाखा तखतपुर ने 4 फरवरी को श्रीमती डॉ रश्मि आशिष सिंह संसदीय सचिव, महिला बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक तखतपुर से छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के लिए कार्यालय सह महिला शक्ति भवन का निर्माण तखतपुर परियोजना अंतर्गत खपरी में कराने ज्ञापन सौंपा गया । वही विभागीय समस्या के निराकरण हेतु मौखिक निवेदन किया गया। उक्त अवसर पर श्रीमती डॉ रश्मि ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी समस्याओं के निराकरण कराने का आश्वासन देते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा महिला शक्ति भवन निर्माण की घोषणा तखतपुर मे ही कराने की प्रयास करने की बात कही। हाल ही में दिवंगत क्षमा बानो की अनुग्रह राशि शीघ्र प्रदान करने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया | तखतपुर परियोजना के समस्त कार्यकर्ताओं सहायिकाओं का कोरोना वारियर्स योद्धा घोषित करते हुए तखतपुर मे सम्मान समारोह आयोजित किए जाने की घोषणा की जिसमें समस्त कार्यकर्ताओं सहायिकाओं का सम्मान किया जाएगा तिथि और स्थान तय कर सूचित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के अध्यक्ष सुचिता शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते उक्त कार्यक्रम में सभी की उपस्थिति सुनिश्चित कर सफल करने को कहा। उक्त अवसर पर सभी सेक्टर के प्रभारी कार्यकर्ताओ मे अल्पना, संतोषी, गनेशिया, फूलवंतीन ,सुनीता ,ममता, सरस्वती,लाजवंती,अल्का, सविता,आशा ठाकुर सहित संभागीय संयोजक चन्द्रशेखर पाण्डेय उपस्थित रहे ।
छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के लिए कार्यालय सह महिला शक्ति भवन का निर्माण तखतपुर परियोजना अंतर्गत खपरी में कराने ज्ञापन सौंपा
