संतोष ठाकुर/ तखतपुर।( दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच )बसंत पंचमी के अवसर पर जगह जगह मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर बसंत पंचमी मनाई गई। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तखतपुर में वसंत पंचमी के साथ-साथ सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की जयंती मनाई गई। शैक्षणिक संस्थाओं में धूमधाम के साथ हर वर्ष बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। कोरोना के कारण स्कूल बंद है। इसलिए कुछ ही छात्राएं विद्यालय पहुंचे और सभी शिक्षकों के साथ मिलकर बसंत पंचमी मनाए।माँ सरस्वती से कामना किए कि इस प्राकृतिक महामारी से उनकी रक्षा करें। कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की जयंती मनाई गई और उनके साहित्य के क्षेत्र में योगदान को याद करते हुए उनकी रचना पढ़ी गई।संचालन जितेंद्र शुक्ला और आभार प्रदर्शन एच एस क्षत्री ने किया।इस अवसर पर प्राचार्य नरेश दुबे, जितेंद्र शुक्ला,हूप सिंह क्षत्री, एसके पांडे,रश्मि मिश्रा, मिनाज खान, मीनाक्षी शर्मा, कामिनी गुप्ता, दिव्या मिश्रा,जेडी कुजूर, बी आर सूर्यवंशी, गिरधारी वैष्णव, दीक्षा पांडे, अंकित विश्वकर्मा, पारुल ठेठवार सहित छात्राएं उपस्थित रहे।
विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा पंडित जितेन्द्र शुक्ला ने किया
