संजय महिलांग बेमेतरा। (दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच) जिले का नवागढ़ विधानसभा का एकमात्र महाविद्यालय शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में जनभागीदारी के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है जिसके लिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे जी के कार्यालय पहुंचकर उनकी अनुपस्थिति पर उनके निजी सचिव हेमकांत यादव को ज्ञापन सौंपा गया और अवैध वसूली करने वाले सभी के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व शहर अध्यक्ष व मिडिया प्रभारी परमेश्वर पात्रे अजीत चतुर्वेदी शिखा गेडाम अनिल घृतलहरे परागराज उमेश्वरी पुष्पराज युवराज निखिल चौबे आगर विजय चतुर्वेदी आदि लोग रहे परमेश्वर पात्रे ने बताया की महाविद्यालय नवागढ़ में पिछले 4 साल से जनभागीदारी भांग है और पिछले वर्ष जनभागीदारी का शुल्क नहीं लिया गया था इस वर्ष पुनः जनभागीदारी के नाम पर छात्रों से ठगी की जा रही है और अवैध वसूली की जा रही है जिसके लिए महाविद्यालय में लगातार भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई विरोध कर रही है ।