दुर्ग । छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष पंडित दानेश्वर शर्मा (91 वर्ष ) का 3 फ़रवरी को रात्रि 8.10 बजे निधन गया. उनकी अंतिम यात्रा 4 फ़रवरी को पद्मनाभपुर स्थित निवास स्थान एमआईजी-582 से सुबह 10 बजे शिवनाथ नदी मुक्तिधाम के लिए निकलेगी. दुर्ग जिले के ग्राम मेडेसरा में 10 मई 1931 को पं. गंगा प्रसाद द्विवेदी और इन्दिरा द्विवेदी के घर जन्में दानेश्वर शर्मा ने बीए, एलएलबी तक शिक्षा प्राप्त करने के साथ भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हुए.
- ← छत्तीसगढ़: इस जिले से हटाया गया नाईट कर्फ्यू
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संसदीय सचिव गणों एवं विधायक गणों ने की सौजन्य मुलाकात →