00 महात्मा गांधी के पुण्य तिथि पर सिरसा चौक में हुई श्रृद्धांजलि सभा
तापस सन्याल/ भिलाई-3 / भिलाई – चरोदा नगर निगम के महापौर निर्मल कोसरे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के सबक को आज भी प्रासंगिक बताया है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी हर भारतीय के लिए महत्वपूर्ण व्यक्तित्व थे और हमेशा बने रहेंगे।
महापौर निर्मल कोसरे ने यह बातें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्य तिथि पर भिलाई-3 के सिरसा चौक पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कही। उन्होंने कहा कि कोई भी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी के योगदान को भूल नहीं सकता। बापू ने देश वासियों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का सबक दिया। आजादी के साथ बापू ने समाज से जाति, वर्ग और लिंग के आधार पर भेदभाव जैसी कुरीतियों को उखाड़ फेंकने में योगदान दिया।
कोसरे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार गांधी जी के बताए मार्ग पर चलते हुए जनभावना के अनुरूप बेहतर काम कर रही है। वर्धा ग्राम की तर्ज पर नवा रायपुर में राज्य सरकार द्वारा आश्रम निर्माण होना है। इस आश्रम के बनने से नई पीढ़ी को गांधी जी के विचारों से रुबरु होने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री प्रेमलता मढ़रिया, वरिष्ठ नेता सुजीत बघेल, जामुल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश सिंह ठाकुर, भगत सिंह शेखो आदि ने संबोधित किया। प्रारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन भिलाई – चरोदा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मढ़रिया एवं आभार प्रदर्शन एल्डरमेन राजेश बघेल ने किया। इस अवसर पर निगम के एमआईसी सदस्य मोहन साहू, एम. जॉनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नशीम खान, पार्षद ललित दुर्गा, पूर्व पार्षद बहलराम साहू, लावेश मदनकर, पप्पू चन्द्राकर, युवा कांग्रेस नेता असफाक अहमद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।
बापू का सत्य और अहिंसा का सबक आज भी प्रासंगिक – निर्मल कोसरे

