नेशनल डेस्क । BJP ने मणिपुर विधानसभा चुनाव ( Manipur Assembly Elections ) के लिए सभी 60 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। इस बार BJP ने 4 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी टिकट दिया है। मणिपुर ( Manipur Assembly के सीएम एन बीरेन सिंह ( CM N Biren Singh ) खुद हिंगांग निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को चुनाव होंगे। नतीजे 10 मार्च को नतीजे आएंगे। उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि मणिपुर में हमारी पार्टी में कोई विवाद नहीं है। हम दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।

