मैनपुर : लॉक डाउन के चलते व ग्रामीणो को हो रही दैनिक परेशानियों को देखते हुए धवलपुर के पंचो ने लोगो तक जरूरत के हिसाब से दवाई सहित राशन सामग्री पहुंचाने का जिम्मा उठाया है। धवलपुर मे बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए व लोगो को परेशानियों से बचाने एक फोन के माध्यम से ही संबंधित वार्ड के पंच व समिति के सदस्य लोगो तक राशन सहित दैनिक उपयोग की सामग्री पहुंचा रहे है जिसकी गांव वाले सराहना कर रहे है।
लॉक डाउन में पंचायत प्रतिनिधि ग्रामीणो को उपलब्ध करा रहे दवाई व राशन सामग्री
