किरीट ठक्कर/ गरियाबंद : जिले की राजिम पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। विदित हो कि जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में लगातार गांजा तस्करों पर कार्यवाही हो रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार राजिम पुल के पास बने चेकप्वाइंट पर पुलिस ने गांजे से भरे एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। पिकअप में 2 क्विंटल 70 किलो गांजा लदा हुआ था। चेकपोस्ट पर पुलिस बल व स्टाफ तैनात था। इसी दौरान एक पिकअप वाहन आया जिसकी तलाशी के दौरान 2 क्विंटल 70 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जानकारी के अनुसार आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर रायपुर की ओर जा रहे थे , इसी बीच रास्ते में उन्हें चेक पॉइंट पर गिरफ्तार किया गया। मामले में जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्यवाही की गई। गांजे की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये बतायी जा रही है। पिकअप क्रमांक सीजी 04 एन सी 9816 में 135 बैग में गांजा भरा हुआ था , जिसे जप्त कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण कृष्णा यादव पिता दिलीप यादव उम्र 25 वर्ष साकिन गुढ़ियारी रायपुर , बलराम महिलांगे / डोमन 26 वर्ष साकिन गुढ़ियारी रायपुर को गिरिप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
दो क्विंटल 70 किलो गांजे के साथ 2 तस्कर पुलिस की गिरप्त में
