रतनपुर : कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है नगर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि से लोगों में भय का माहौल बन गया है लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जांच में आयी तेजी भी संक्रमण की संख्या में बढ़ोतरी का एक बड़ा कारण है आज नगर में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले,वहीं सोमवार को पॉजिटिव मरीज की संख्या 14 थी नगर में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है संक्रमित मिले सभी चिकित्सकों की टीम ने होम आइसोलेशन व कोविड-19 हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया, डॉक्टर ने संक्रमित मिले लोगों के परिवार के सदस्यों का भी सैंपल प्राप्त करने निर्देश जारी किया गया है ताकि इनके परिवार के संक्रमित लोगों की पहचान कर उनका इलाज किया जा सके,जानकारी के अनुसार 29 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में 28 लोगो की जांच किया गया जिनमें से 10 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव रही।।
लॉक डाउन के बाद भी नहीं थम रहा कोरोना का कहर, आज फिर रतनपुर में 10 पॉजिटिव मरीज मिले
