प्रांतीय वॉच

अंडर ब्रिज निर्माण को लेकर ग्रामीणो का फूटा गुस्सा, NHAI के खिलाफ बोला धावा, कोरबा-अंबिकापुर मार्ग रहा दो घंटा जाम..

Share this

बिलासपुर । बिलासपुर में NHAI की ओर से निर्माणाधीन फोरलेन में अंडर ब्रिज ( Under brij ) नहीं बनाने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह दो घंटे तक चक्काजाम कर दिया। इसके चलते कोरबा-अंबिकापुर मार्ग ( Korba-Ambikapur route ) में वाहनों की कतार लग गई। खबर मिलते पर पुलिस और राजस्व विभाग ( revenue Department )  के अफसर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देते रहे। लेकिन, ग्रामीण अंडर ब्रिज बनाए बिना आवागमन शुरू नहीं करने की मांग पर अड़े रहे। आखिरकार, NHAI के इंजीनियर को बुलाकर फरवरी से अंडरब्रिज (underbridge )  बनाने का भरोसा दिलाया, तब जाकर जाम खत्म हुआ

NHAI की ओर से बिलासपुर-कोरबा और अंबिकापुर फोरलेन बनाया जा रहा है। इसमें सकरी बाइपास और रतनपुर में सेंदरी के पास अरपा में पुल का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन, यहां फोरलेन में ग्रामीणों की सुविधा के लिए न तो एप्रोच रोड बनाया गया है और न ही अंडरब्रिज का निर्माण किया गया है। ग्रामीणों ने पूर्व में यहां अंडरब्रिज बनाने की मांग की थी। लेकिन, NHAI ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इससे नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह 10 बजे से चक्काजाम कर दिया। नाराज ग्रामीण आवागमन व्यवस्थित करने के लिए अंडरब्रिज की मांग पर अड़े रहे। वहीं, पुलिस अफसर और राजस्व अधिकारी उन्हें समझाइश देते रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *