देश दुनिया वॉच

मगरमच्‍छ के चंगुल से अपने भाई को बचाया, पीएम मोदी ने दिया राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार

Share this

दिल्ली। पीएम मोदी (PM Modi) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पुरस्कार (PMRBP) विजेताओं के साथ बातचीत की. बच्चे अपने माता-पिता और अपने संबंधित जिले के जिला मजिस्ट्रेट के साथ अपने जिला मुख्यालय से इस कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम ने ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी (Blockchain technology) का इस्‍तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं को डिजिटल सर्टिफिकेट द‍िए. पीएम इस दौरान बच्‍चों की प्रत‍िभा देख दंग रह गए और उन्‍होंने बच्‍चों से सवाल भी पूछे. Also Read – निया शर्मा ने टू-पीस पहन शेयर किया ऐसा वीडियो, बोल्ड अदाएं देख मचल जाएगा मन! कर्नाटक की रमोना परेरा इस प्रत‍िष्ठित अवॉर्ड से नवाजी गई हैं. उनसे पीएम मोदी ने पूछा कि उन्‍हें डांस में दिलचस्‍पी कैसे पैदा हुई. इस पर रमोना ने बताया कि मां ने काफी परेशानियां उठाकर उन्‍हें आगे बढ़ने को प्रेरित किया. रमोना के पिता इस दुनिया में नहीं हैं. पीएम मोदी ने रमोना की मां को सलाम करते हुए कहा कि ‘तुम टूटे कांच पर कार्यक्रम करती हो, आग पर कार्यक्रम करती हो. सुनकर ही डर लगता है, कैसे कर लेती हो?’ रमोना ने बताया कि पहले मां ने नाचकर दिखाया फिर उन्‍हें सिखाया. इस कार्यक्रम में त्रिपुरा से आने वाली पुहबी चक्रवर्ती ने भी ह‍िस्‍सा ल‍िया. पुहबी एक इनोवेटर हैं. उन्होंने पीएम मोदी को बताया कि उन्‍होंने कोविड-19 निगरानी में मदद के लिए स्‍पाइरोमीटर बनाया है. इसके अलावा पुहबी ने एक एप बनाया है जो एथलीट्स की मदद करता है. Also Read – कर्नाटक: UG कोर्स में कन्नड़ भाषा अब नहीं होगी अनिवार्य, हाईकोर्ट के आदेश पर सरकार का सर्कुलर जारी बिहार के धीरज कुमार को ‘वीरता’ श्रेणी में राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार मिला है. पीएम मोदी से बातचीत में धीरज ने बताया कि वह भैंस नहलाने गए थे तभी भाई को मगरमच्‍छ ने पकड़ लिया. धीरज ने यहां जान की परवाह न करते हुए भाई को मगरमच्‍छ के चंगुल से बचाया. इस पर पीएम मोदी ने पूछा कि आपका पसंदीदा सुपरहीरो कौन है. इस पर धीरज ने किसी का नाम नहीं लिया. इसके बाद पीएम ने कहा कि आप जैसे बालक ऐसी घटनाओं में जब अपने भीतर की सारी शक्ति का उपयोग करते हुए किसी की जिंदगी बचाते हैं तो दूसरों के लिए प्रेरणा बन जाते हैं. मध्‍य प्रदेश के अवि शर्मा से बातचीत में पीएम मोदी ने पूछा कि आप तो लेखक हैं, बालमुखी रामायण लिखी है. आपका बचपन बचा है या खत्‍म हो गया? जवाब में शर्मा ने कहा कि उन्‍हें पौराणिक कथाओं से प्रेरणा मिलती है. शर्मा ने लॉकडाउन के दौरान टीवी पर रामायण का री-टेलीकास्‍ट कराने के लिए पीएम का धन्‍यवाद दिया.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *