- प्रमुख मांग :- नियमितीकरण, वेतन वृद्धि ,अनुकम्पा और सुरक्षा बीमा दिया जाय
नारायणपुर : ग्राम रोजगार सहायक संघ नारायणपुर के द्वारा अपनी लंबित मांगो एवं समस्याओं को लेकर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर सांसद दीपक बैज स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिहदेव स्थानीय विधायक चंदन कश्यप को ज्ञापन स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा है जिसमें ग्राम रोजगार सहायक 2005-2006 से आज तक शासन की महत्वपूर्ण योजना मनरेगा का क्रियान्वयन करते आ रहे हैं अध्यक्ष शिवशंकर कोर्राम ने बताया ग्राम रोजगार सहायकों का दुर्भाग्य है कि शासन की योजनाओं का 12-14सालो से लगातार क्रियान्वयन करने के बाद भी आज तक संविदा कर्मी ही है और मानदेय के रूप में केवल 5000-6000 रू मात्र दिया जा रहा है। जबकि शासकीय कर्मी की तरह 8 घंटे काम किया जा रहा है यह हमारे साथ अन्याय है आज की तारीख में इतने कम मानदेय पर परिवार का पालन पोषण करना संभव नहीं हो पाता है इसलिए अपनी मांग नियमितीकरण, वेतन वृद्धि ,अनुकम्पा और सुरक्षा बीमा को लेकर पोस्ट के द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमें उपाध्यक्ष सुशील यादव , सचिव सुंदर उइके , कोषाध्यक्ष सुखधर राणा , प्रवक्ता कैलाश नाग एवं सभी सदस्य उपस्थित रहे।

