रायपुर वॉच

कांग्रेस की सरकार का साहू समाज को मिल रहा भरपूर स्नेह ,सम्मान व सहयोग, असामाजिक तत्व के लोगो से रहें सावधान: देवनाथ साहू

Share this

आरंग/  विगत दिनों ग्राम रीवा में करोड़ो रुपये की लागत से ग्राम रीवा से जरौद मार्ग निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रदेश के नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया जी बतौर मुख्यातिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुवे थे । उक्त कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा शराब पीकर कार्यक्रम मे जानबूझ कर व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा था, जिसे वीआईपी ड्यूटी में लगे जवानों के द्वारा रोके जाने का प्रयास किया गया , उसके बाद भी उत्पाती तत्वों के द्वारा होहल्ला मचाकर वीडियो बनाकर सोशलमीडिया के व्हाट्सऐप ग्रुप में डाला गया था इस प्रकार का कृत्य कर मुझे व साहू समाज को अपमानित करने का झूठी कहानी प्रसारित किया जा रही है। मै इस बात का पूर्णरूप से खंडन करता हू। चूंकि वर्तमान में मैं, जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण का अध्यक्ष हूं, इसलिये मेरे नाम का दुरुपयोग कर व साहू समाज की आड़ लेकर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा आरंग जैसे शांतप्रिय क्षेत्र का सामाजिक सौहाद्रय को बिगाड़ने की नाकाम कोशिश हो रही है तथा धर्म व जातिवाद का उन्माद फैलाकर कांग्रेस सरकार की छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। मै इसका भी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। 15 वर्षो के बाद आज आरंग विधानसभा क्षेत्र को एक मजबूत नेतृत्व व नेता के रूप में डॉ. शिवकुमार डहरिया जैसे प्रतिनिधि प्राप्त हुआ है। जिसके नेतृत्व व मार्गदर्शन में इस आरंग क्षेत्र के सभी वर्ग व समाज का सर्वांगीण विकास हो रहा है। सर्वसमाज के साथ साथ साहू समाज के ऊपर भी मंत्री जी का विशेष स्नेह है और समाज को मजबूती देने के लिये हर सम्भव सहयोग भी कर रहें है। वर्षों से पिछड़ा हुवा ये आरंग क्षेत्र वर्तमान में मंत्री डॉ. डहरिया ने कुशल नेतृत्व में विकास के अनेकों सोपान तय किये हैं तथा आने वाले समय में विकास की अनेकों गाथा लिखी जाने वाली है। किंतु कुछ लोगों को आरंग क्षेत्र का विकास देख तकलीफ हो रही है और इसी के चलते सामाजिक विद्वेष फैलाने का कुत्शित प्रयास किया जा रहा है।
वर्तमान में आरंग क्षेत्र के विधायक व केबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया जी , जो कि क्षेत्र ही नही पूरे प्रदेश के सर्वमान्य नेता हैं। उनके द्वारा सभी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। उनके मार्गदर्शन में साहू समाज का हर क्षेत्र में विकास भी हो रहा है जो कि असामाजिक तत्वों को पच नही रहा है तथा बौखलाहट में आकर शांतप्रिय आरंग क्षेत्र के समाज मे असामाजिक जहर घोलने का असफल प्रयास कर रहे हैं।
मैं साहू समाज के साथ साथ सर्व समाज से अपील करता हूँ कि समाज ऐसे असामाजिक तत्वों से सावधान रहें और सामाजिक भाईचारा को बनाये रखे तथा गढ़बो नवा आरंग को चरितार्थ करने में सहयोग करें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *