देश दुनिया वॉच

UP: हर सर्वे का नतीजा यही कहता है, यूपी में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार; अखिलेश का टूटेगा सपना

Share this

नई दिल्ली। यूपी में इस बार किसकी सरकार ? ये सवाल हर किसी के दिमाग में चल रहा है। बीजेपी कह रही है कि वो दोबारा सरकार बना लेगी। वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कह रहे हैं कि इस बार उनकी साइकिल तेजी से यूपी में चलेगी और उन्हें सत्ता दिलाएगी। यही दावे बीएसपी और कांग्रेस भी कर रही है। हालांकि, अब तक जितने भी चुनाव पूर्व सर्वे आए हैं, उनके मुताबिक बीजेपी को भले ही सीटों का नुकसान हो रहा हो, लेकिन वो दोबारा यूपी की सत्ता में आती दिख रही है। वैसे, सारे सर्वे ये भी बता रहे हैं कि इस बार चुनाव में सपा को सीटों का फायदा होने जा रहा है।

Cm yogi Pm modi Lucknow

रिपब्लिक भारत और मैटराइज के सर्वे में बीजेपी को 287 से 301 सीटें मिलने की बात कही गई है। सपा को 103 और बीएसपी के लिए 9 से 14 सीटें मैटराइज ने बताई हैं। एबीपी न्यूज और सी-वोटर का सर्वे कहता है कि बीजेपी को 223 से 235 तक सीटें मिलेंगी। जबकि, इस सर्वे में सपा को 145 से 157, बीएसपी को 8 से 16 और कांग्रेस को 3 से 7 सीटें मिलने का दावा किया गया है। इंडिया टीवी का अपना सर्वे कहता है कि यूपी में बीजेपी को 230 से 235, सपा को 160 से 165, बीएसपी को 2 से 5 और कांग्रेस को 3 से 7 सीटें मिल सकती हैं।

Priyanka Gandhi, Mayawati and Akhilesh Yadav

रिपब्लिक चैनल ने पी मार्क के साथ जो सर्वे किया, उसमें बीजेपी को 252 से 272, सपा को 111 से 131, बीएसपी को 8 से 16 और कांग्रेस को 3 से 9 सीटें मिलने की बात कही गई। इसी तरह न्यूज एक्स और पोलस्ट्रेट के चुनाव पूर्व सर्वे में बीजेपी को 235 से 245, सपा को 120 से 130, बीएसपी को 13 से 16 और कांग्रेस को 4 से 5 सीटें मिलती दिखाई गईं। टाइम्स नाउ और वीटो का सर्वे कहता है कि बीजेपी को यूपी में 227 से 254, सपा को 136 से 151, बीएसपी को 8 से 14 और कांग्रेस को 6 से 11 सीटें मिल सकती हैं। जी न्यूज और डिजाइन बॉक्स्ड का सर्वे बीजेपी को 245 से 267, सपा को 125 से 148, बीएसपी को 5 से 9 और कांग्रेस को 3 से 7 सीटें देने की बात कह चुका है। वहीं, इंडिया न्यूज और जन की बात के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 226 से 246, सपा को 144 से 160, बीएसपी को 8 से 12 और कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिल सकती है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *