पॉलिटिकल वॉच प्रांतीय वॉच

पूर्व मंत्री एवं सांसद स्वर्गीय मनहरण लाल पांडेय की स्मृति में कोरोना वारियर्स आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

Share this

तखतपुर ब्यूरो (संतोष ठाकुर ) | पूर्व मंत्री व सांसद स्वर्गीय मनहरण लाल पांडेय की स्मृति में कोरोना वारियर्स आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सांसद अरुण साव शामिल हुए | पूर्व मंत्री एवं सांसद मनहरण लाल पांडेय की 9वी पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यालय पांडेय बाड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्व मनहरण लाल पांडेय के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धान्जलि दी गई |
कार्यक्रम में सांसद अरुण साव ने बताया कि पूर्व मंत्री स्व मनहरण लाल पांडेय का स्नेह बचपन से ही पाया ,क्षेत्र में विकास व जनहित के मुद्दों में हमेशा अग्रणी व तत्पर रहते थे | पांडेय की पुण्यतिथी पर समाज मे अनुकरणीय कार्य करने वाले कोरोना वारियर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया | कार्यकर्ताओ का सम्मान करते हुए हर्षिता पांडेय ने कहा कि नारी शक्ति का सम्मान करना ही होगा। परिस्थितियां चाहे जैसी भी रहे | जो अडिग रहता है। वह सम्मान पाता है | श्री पांडेय ने आगे कहा की विरासत में मिले संस्कार का अनुसरण कर एक आदर्श की स्थापना करना है। उन्होने कोरोना वारियर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आव्हान करते हुए कहा कि स्वाभिमान की लड़ाई में हमेशा सम्मान को चुनना चाहिए |

कार्यक्रम तखतपुर मंडल से त्रेतानाथ पांडेय, विजयपुर से सन्तोष कश्यप , गनियारी सकरी बी.आर महोबिया मंडल अध्यक्षो ने भी सम्बोधित किया। सभी ने क्षेत्र-विद्युती करण नहरों का जाल सिंचाई के संसाधन की सुविधाएं को स्वर्गीय पांडेय का योगदान बताया |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *