
डोंगरगढ़ ब्यूरो (तिलक राम मंडावी ) | डोंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित G.V.K. EMRI कंपनी की आपातकालीन सेवा देने वाली 102 महतारी एक्सप्रेस कर्मचारियों द्वारा गर्भवती महिलाओं को लाने व लेजाने के नाम पर फर्जी ट्रीप डालकर सरकार को चुना लगा रहे है। डोंगरगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले आसपास के सभी गांव से ए.एन.सी. चेकअप के लिए जिन महिलाओं को महतारी एक्स्प्रेस 102 मे लाया जाता है। वह एक ट्रीप में 6 से 7 महिलाओं को एक साथ एक ही समय पर 102 (महतारी एक्स्प्रेस) गाड़ी से लाया जाता है साथ ही ए.एन.सी. जांच के बाद एक साथ उन्हे उनके गाँव मे छोड़ दिया जाता है। जिसका शासकीय नियमानुसार दो ट्रीप माना जाता है। जबकि इसके ठीक विपरीत अपनी निजी स्वार्थ के लिए डोंगरगढ़ के कर्मचारियों द्वारा इसे अलग-अलग ट्रीप बनाकर अलग-अलग लाना व लेजाना दर्शाया जाता है। राज्य सरकार द्वारा जी.वी.के. आई.एम.आर.आई. प्राइवेट कंपनी को प्रत्येक ट्रीप के हिसाब से राशि प्राप्त होता हैं। जी.वी.के. ई.एम.आर.आई. कंपनी के हेड जो कि रायपुर में बैठकर कंपनी को चलाते हैं। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार उनके ही निर्देश पर इन्हें ट्रीप को बढ़ाने के लिए दबाव बनाया जाता है। जिसके कारण डोंगरगढ़ महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों द्वारा फर्जी तरीके से ट्रिप को बढ़ाकर सरकार के राजस्व को खाली करने का प्रयास किया जा रहा है जोकि गैर कानूनी एवं कानूनी अपराध है |

सूत्रो ने बताया कि इनके द्वारा फर्जी ट्रीप किस तरह बनाई जाती है। महतारी एक्सप्रेस 102 के कर्मचारियों द्वारा डोंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बोरतलाव क्षेत्र व आस पास के ग्रामीण इलाके मे जाकर गर्भवती महिलाओं को लाया जाता है जिनके साथ मे स्थानीय मितानीन भी रहती है | एक ट्रिप में 6 से 7 महिलाएं एक साथ लाया ले जाया जाता है। जिसे एक ही ट्रीप मे एक साथ लाये इन 6 से 7 महिलाओं को तीन बार में लाने व लेजाने के नाम पर एक ट्रिप को 4 ट्रीप में दर्शाया जाता है | जोकि गैर कानूनी है जब इन कर्मचारियों से पूछा गया कि आपके द्वारा बोरतलाव जाकर गर्भवती महिलाओं को लाने में कितना समय लगता है तब इन्होंने 20 से 25 मिनट बताया है जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ से मार्केट होकर निकलने पर ही 10 से 15 मिनट का लग जाता हैं | उसके बाद 16 किलोमीटर की दूरी को यह केवल 20 मिनट में पूरी करते हैं यह रिपोर्ट इनके द्वारा बताई गई जबकि सबसे खराब रोड के नाम से पूरा डोंगरगढ़ मे थाना चौक डोंगरगढ़ से लेकर बोरतलाव तक की सड़क को जाना जाता रहा है |
102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों द्वारा जनवरी 2021 से अभी तक कभी 20 ट्रीप, कभी 25 ट्रीप, कभी 30 ट्रीप अपने रजिस्टर में दर्शाया है जो कि किसी भी स्थिति मे संभव नहीं है | G.V.K. EMRI कंपनी द्वारा कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर बना हुआ है कि प्रत्येक कर्मचारी 12-12 घंटे तक ही ड्यूटी करें| परंतु कुछ कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से रायपुर में बैठे कर्मचारियों ने कंपनी द्वारा बनाए रोस्टर का उल्लंघन कर लाभ पहुंचाया जा रहा है। 102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारी अपनी मनमानी करके ड्यूटी करते हैं कभी-कभी तो एक व्यक्ति ही 1 दिन से लेकर दो-दो दिन तक ड्यूटी करता है। जिससे चालक व टेक्नीशियन के द्वारा जिन मरीजों को लाया व ले जाया जाता है उन्हें कभी भी किसी असामयिक घटना का सामना करना पड़ सकता है | गर्भवती महिलाओं को होने वाली परेशानी का जिम्मेदार कौन होगा कंपनी के आर.एम. या फिर टेक्नीशियन और चालक |
102 महतारी एक्सप्रेस के टेक्नीशियन द्वारा महतारी एक्सप्रेस में आने वाली गर्भवती महिलाओं के परिवार से पैसे की मांग की जाती है जो कि यह भी गैर कानूनी है। सरकार को ऐसे कर्मचारियों पर एफ़आईआर कर केस दर्ज करना चाहिए और कंपनी को टेंडर से मुक्त कर देना चाहिए |
102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों के द्वारा किसी भी प्रकार से रजिस्टर को मेंटेन नहीं किया जाता है यदि कोई इस रजिस्टर को देखना चाहता है तो उन्हें मेंटेन रजिस्टर के नाम पर दो-तीन कॉपी दे दी जाती है। जिसमें गर्भवती महिलाओं को लाने ले जाने की जानकारी सही तरीके से हो पाना मुनासिब नहीं है | किसी तरह मामला का खुलासा होने पर कंपनी द्वारा ईएमटी प्रकाश यादव पर कार्यवाही करते हुए स्वस्थ्य केंद्र मोहरा मे शरण दे दिया गया जो एक प्रकार का कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति है। क्योकि जो व्यक्ति जिस क्षेत्र का है उसे अपने निवास ग्राम पुरेना के नजदीक किया गया है |
