प्रांतीय वॉच

शिवरतन शर्मा के बेटे की शादी का रिसेप्शन: बारनवापारा के अभ्यारण्य में चल रही थी तैयारी, फोटो वायरल हुई तब रोकी गई

Share this

रायपुर। भाटापारा से भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा (MLA Shivratan Sharma) के बेटे की शादी का रिसेप्शन (wedding reception) बलौदाबाजार-भाटापारा के बारनवापारा (barnawapara) के पर्यटक ग्राम में होना था। इस फॉरेस्ट एरिया में कुछ रिजॉट और होटल बने हुए हैं। इसके बड़े हिस्से में स्टेज और फूड जोन के लिए टेंट तैयार किया जा रहा था। दरअसल यहां 21 और 22 जनवरी को होने वाले रिसेप्शन की तैयारियां चल रही थी। इन तैयारियों की फोटो जब लीक हुए तो कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) का हवाला देकर टेंट को हटा लिया गया है।

बलौदाबाजार जिले के वन मंडल अधिकारी केआर बढ़ाई के मुताबिक पर्यटक ग्राम में शादी या किसी कार्यक्रम को लेकर कोई अनुमति नहीं दी है, ना ही किसी ने अनुमति ली है। अब रेंजर वहां से सामान हटवा रहे हैं। अब वहां शादी या पार्टी का कोई इवेंट नहीं होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कई सियासी दिग्गजों को बुलवाया गया था। अतिथियों की सूची में सरकार के कई मंत्रियों और अफसरों का भी नाम था।

अधिकारी भी लगे थे इंतजाम में

एक तरफ पूरे प्रदेश में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है। तो वहीं पिछले 3-4 दिनों से प्रदेश के अभयारण्य इलाके में हजारों लोगों की दावत की तैयारी चल रही थी। भाजपा के एक कद्दावर विधायक के बेटे की शादी का रिसेप्शन का बंदोबस्त करने में खुद वन विभाग के कर्मचारियों के लगे होने की बातें सामने आई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *