देश दुनिया वॉच

UP Election: समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नाहिद हसन को गैंगस्टर मामले में नहीं मिली राहत, जमानत याचिका हुई रद्द

Share this

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में कैराना से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन (Nahid Hasan) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. कैराना की विशेष अदालत ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत एक मामले में पिछले सप्ताह गिरफ्तार समाजवादी पार्टी  (Samajwadi Party) विधायक नाहिद हसन की जमानत याचिका खारिज कर दी है. हसन ने 10 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर नामांकन दाखिल किया है. करीब 45 मिनट तक कोर्ट में सुनवाई चली. शनिवार को नाहिद हसन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उन्हें तब गिरफ्तार किया गया था जब वह कलेक्ट्रेट में नामांकन के लिए जा रहे थे.

PTI की खबर के मुताबिक एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश सुबोध सिंह ने कहा कि जमानत का कोई मामला नहीं है और हसन की याचिका खारिज कर दी. हसन के वकील ने कहा कि वे उनकी जमानत के लिए जल्द ही हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. सरकारी वकील अशोक पुंधीर के अनुसार शामली जिले के कैराना की एक अदालत ने 15 जनवरी को विधायक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

अदालत में पेश न होने पर जारी हुआ था गैर-जमानती वारंट

पुलिस के मुताबिक पिछले साल हसन समेत 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जबकि अधिकांश आरोपी जमानत पर रिहा हो गए थे. हसन ने अदालत में आत्मसमर्पण नहीं किया, जिसके बाद उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

इससे पहले पुलिस ने कैराना के विधायक के खिलाफ सख्त गैंगस्टर एक्ट लगाया था. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतारने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के नेताओं को सत्तारूढ़ बीजेपी द्वारा झूठे मामलों में फंसाया गया है.

सपा की मान्यता रद्द करने की मांग

नाहिद हसन के गैंगस्टर मामले को लेकर बीजेपी नेता सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. बीजेपी नेता और वकील अश्विनी उपाध्याय ने सुप्रीम कोर्ट में एक पीआईएल दाखिल कर मांग की है कि समाजवादी पार्टी की मान्यता रद्द की जाए. उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि सपा ने एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जिस पर गैंगस्टर का मुकदमा है. यह सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *