नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर स्थिति अब तक साफ नहीं है. सीटों के बंटवारे को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी और बीजेपी के बीच बातचीत हुई. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के पत्र लिखने के बाद यह बातचीत हुई. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार, चिराग पासवान की अगुवाई वाली एलजेपी 42 सीटें चाहती है या फिर 32 सीटें, दो MLC और यूपी से एक राज्यसभा सीट दिए जाने की मांग की है. सूत्रों के मुताबिक, चिराग पासवान की पार्टी LJP विधानसभा की 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. कहा जा रहा है कि अगर बात नहीं बनी तो एलजेपी, एनडीए (NDA) से अलग होकर चुनावी मैदान में उतर सकती है. चिराग पासवान प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा को अलग-अलग पत्र लिख चुके हैं. पासवान ने सीटों के बंटवारे पर चर्चा न होने का मुद्दा उठाया.
बिहार चुनाव : सीटों के बंटवारे पर BJP-LJP में बातचीत, 42 सीटें चाहती है एलजेपी, भाजपा ने दिया ये ऑफर : सूत्र
