भाजयुमो पदाधिकारी बोले छत्तीसगढ़िया सरकार बेरोजगारों को दे रोजगार और पूरा करे अपना वादा
लोक पर्व पर भाजपा युवा मोर्चा ने छेरछेरा के रूप में मांगा बेरोजगारी भत्ता।
धनंजय दुबे लोरमी/ लोरमी में सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा ने छेरछेरा पर्व पर प्रदेश के बेरोजगारों के लिए भत्ता मांगा। कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़िया सरकार होने का दावा करती है। लेकिन, राज्य के बेरोजगार युवाओं को भत्ता नहीं दे रही है। छेरछेरा के रूप में सरकार बेरोजगारी भत्ता ही दे दे।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राज्य सरकार को झूठा बताया। पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर राज्य के बेरोजगारों से छलावा करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को वोट हासिल करने के लिए बेरोजगारी भत्ता देने का लालच दिया गया। लेकिन, सरकार बनने के बाद सरकार बेरोजगार युवाओं को भूल गई है।
चुनावी घोषणा पत्र में 2500 रुपए देने का था वादा,
युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था कि प्रति माह 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देगी। इसी तरह राज्य के 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने की बात कही थी। लेकिन, सरकार बनने के तीन साल बाद प्रदेश के बेरोजगार युवा बेरोजगारी भत्ता मिलने की राह देख रहे हैं। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि अब तक किस बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता मिला और किसे रोजगार मिला इसका कुछ पता नहीं है। ऐसे में सरकार को आज छेरछेरा पर अपना वादा पूरा करते हुए युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और रोजगार देना चाहिए।छेर छेरा के पावन पर्व पर सूपा और तख्ती ले कर प्रदेश सरकार से पिछले तीन वर्ष का बेरोजगारी भत्ता 2500/- की मांग की गई जिसमें पूर्व विधायक तोखन साहू, धनीराम यादव, लक्ष्मी सेवक पाठक, धनेश साहू, रवि शर्मा, दिनेश साहू, महाजन जायसवाल, विश्वास दुबे, संजय केशरवानी, युवा मोर्चा प्रभारी जिला महामंत्री माधव तिवारी, जिला मंत्री अभिषेक पाठक, घनेन्द्र राजपूत, संदीप सोनी, तामेश्वर साहू, श्रेय त्रिपाठी, विनोद यादव, देवेंद्र केशरवानी, सूरज रजक आदि उपस्थित थे।