छत्तीसगढ़। कांग्रेस सरकार के द्वारा डिग्री धारी बेरोजगारों का खुलेआम मजाक उड़ा रहे हैं लोरमी भाजपा महामंत्री सुशील यादव ने आरोप लगाते हुए कहा छत्तीसगढ़ सरकार पांच लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की बात कही है धरातल में बेरोजगार युवक युवतियां इधर उधर भटक रहे हैं जिससे हताशा महसूस करते हुए आत्महत्या कर रहे हैं कांग्रेस सरकार का बड़बोला पन के कारण छत्तीसगढ़ के युवा साथी अपने जीवन का कुर्बान कर रहे हैं इन्हीं बेरोजगार साथियों को भरोसा दिलाते हुए सरकार में आए थे सत्ता में आने के बाद ना तो बेरोजगारी भत्ता दिया ना ही कोई नौकरी रोजगार सुशील यादव ने काग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा युवा शराब गांजा जुआ सट्टा पट्टी चोरी करने में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं क्या यही युवाओं का रोजगार है बघेल जी नौकरी नहीं दे सकते हो तो कम से कम बेरोजगारों का अपमान तो मत करो जिससे आत्महत्या करने की मजबूरी ना हो यह बात भाजपा महामंत्री सुशील यादव ने कही
- ← सीपेट रायपुर में निःशुल्क रहवासी प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
- वार्डवासियों की मांग पर वार्ड क्रम 02 के खेल मैदान का जीणोद्धार →