प्रांतीय वॉच

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में चौथीलाइन कनेक्टिविटी कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित 

Share this

तापस सन्याल : रायपुर:- लवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मथुरा-पलवल सेक्शन के वृन्दावन व भुटेश्वर स्टेशनों में चौथीलाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जा रहा है | इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

प्रभावित होने वाली गाड़ियों का विवरण इस प्रकार हैः-

रद्द की जाने वाली गाड़ी:-
1) आज दिनांक 12 जनवरी’ 2022 को निज़ामुद्दीन से दुर्ग के लिए रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

नियंत्रित की जाने वाली गाडियां :- 
1) दिनांक 12 जनवरी 2022 को गाडी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस को आगरा केंट-मथुरा जं. स्टेशनों के मध्य 02 घंटे 50 मिनट नियंत्रित की जाएगी |
2) दिनांक 12 जनवरी 2022 को गाडी संख्या 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस को आगरा केंट-मथुरा जं. स्टेशनों के मध्य 01 घंटे 20 मिनट नियंत्रित की जाएगी |
3) दिनांक 14 जनवरी 2022 को गाडी संख्या 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस को पलवल-वृन्दावन स्टेशनों के मध्य 01 घंटे 40 मिनट नियंत्रित की जाएगी |
4) दिनांक 14 जनवरी 2022 को गाडी संख्या 14624 फिरोजपुर-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस को पलवल-वृन्दावन स्टेशनों के मध्य 01 घंटे 40 मिनट नियंत्रित की जाएगी |
5) दिनांक 14 जनवरी 2022 को गाडी संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस को पलवल-वृन्दावन स्टेशनों के मध्य 01 घंटे 40 मिनट नियंत्रित की जाएगी |

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी :-
1) दिनांक 12 जनवरी 2022 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग आगरा केंट-मितावली-खुर्जा जं.-हापुर-मेरठसिटी होकर चलेगी |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *