प्रांतीय वॉच

बार एवं रॉड मिल ने माह पूरी होने के पूर्व ही मासिक उत्पादन कीर्तिमान को ध्वस्त करने में पाई सफलता

Share this

भिलाई : इस्पात संयंत्र का बार एवं रॉड मिल ने 27 सितम्बर, 2020 को प्रथम पाली मंे अपने ही सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन के कीर्तिमान को ध्वस्त करने में सफलता पाई है। इसके पूर्व विगत फरवरी, 2020 में 29,850 टन सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन का कीर्तिमान दर्ज किया था। अपने ही कीर्तिमान को तोड़ते हुए 27 सितम्बर, 2020 को ही विभाग ने इस माह 31,710 टन कुल उत्पादन दर्ज किया। वर्तमान वित्तीय वर्ष में बार एवं रॉड मिल ने नए उत्पादों 2 ग 10 एमएम तथा 2 ग 20 एमएम टीएमटी का बार लाइन से एवं 10 एमएम तथा 8 एमएम टीएमटी का वायर रॉड लाइन से सफलतापूर्वक परीक्षण कर रोलिंग किया। मिल ने उपरोक्त इन उत्पादों के अतिरिक्त 2 ग 12 एमएम एवं 2 ग 16 एमएम का “सेल सेक्योर श्रेणी“ के मूल्य-संवर्धित उत्पाद का सफलतापूर्वक परीक्षण कर व्यावसायिक उत्पादन भी प्रारम्भ कर दिया। वर्तमान वित्तीय वर्ष मंे अब तक बार एवं रॉड मिल ने कुल 1,20,271 टन का संचयी उत्पादन किया है जिसमें “सेक्योर श्रेणी“ के मूल्य-संवर्धित उत्पाद लगभग 29,840 टन है। उल्लेखनीय है कि बार एवं रॉड मिल में 8 से 15 सितम्बर, 2020 के दौरान  “कमिशनिंग टेस्ट“ का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया गया। इस टेस्ट के दौरान विभाग में “पाली” एवं “दैनिक” उत्पादन के कीर्तिमान बने। संयंत्र के विभिन्न विभागों तथा एजेंसियों के सहयोग एवं समन्वय से कमिशनिंग टेस्ट को निर्धारित समय में सफलतापूर्वक पूरा किया गया। विभागाध्यक्ष, महाप्रबंधक प्रभारी (बीआरएम) संजय शर्मा ने विभाग के सभी कार्मिकांे को इस उल्लेखनीय सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि मिल के समर्पित एवं कर्मठ साथियों के परिश्रम और आत्मविश्वास ने ही मिल को आज इस ऊंँचाई में स्थापित किया है। इन्हीं प्रयासों का सुफल है कि आज विभाग नयी ऊँचाईयों को प्राप्त कर रहा है। उन्होंने उत्पादन तथा तकनीकी लक्ष्यों को पूरा करने के संयंत्र के संकल्प को दोहराया और कहा कि आने वाले चुनौतियों का सामना करते हुए लक्ष्यों को पूरा करने के लिए विभाग के सभी कार्मिक एवं अधिकारीगण संकल्पित हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *