बीजापुर : पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी0 के कुशल मार्गदर्शन में उप महानिरीक्षक केरिपु (ऑप्स) बीजापुर कोमल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे माओवाद विरोधी अभियान के तहत दंतेवड़ा-बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पिडिया, डोडी, तुमनार, ईरेनार व पेदद्पाल के जंगलों में आसूचना पर दिनांक 25/09/2020 को जिला दंतेवाड़ा एवं बीजापुर की संयुक्त पुलिस टीम (डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा एवं केरिपु बल) माओवादी विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान आज दिनांक 28.09.2020 के सुबह थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ईरेनार व पेदद्पाल के मध्य जंगल में माओवादियों व पुलिस पार्टी के बीच मुठभेड़ हुआ। मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल का सर्चिंग करने पर एक अज्ञात माओवादी का शव बरामद किया गया। मौके से एक नग *SBML* गन, तीन नग जिंदा आईईडी,02 नग बैटरी, ईलेक्ट्रिक वायर, पिटठू, रेडियो, छाता, नक्सली पत्र, नक्सली साहित्य एवं अन्य नक्सल दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया । सर्चिंग के दौरान घटना स्थल पर खून के धब्बे मिले और अन्य माओवादियों के मारे जाने कि सम्भावना है साथ ही दवाईयां एवं अन्य दैनिक उपयोग कि समाग्री को पुलिस पार्टी द्वारा जला कर नष्ट किया गया। वापसी के दौरान जिला बल व सीआरपीएफ 85 के जवानों द्वारा मल्लूर क्षेत्र में एक आईईडी को मौके पर निष्क्रिय किया गया।
थाना गंगालूर क्षेत्रांतर्गत पुलिस पार्टी व माओवादी के बीच मुठभेड़ एक माओवादी ढेर
